पीआई संदीप चव्हाण ही बने रहेंगे क्राईम ब्रांच के मुखिया
खुद सीपी चावरिया ने सोशल मीडिया पर वायरल खबरों का किया खंडन

अमरावती/दि.29 – विगत करीब एक-डेढ सप्ताह से सोशल मीडिया पर इस तरह की खबरे जमकर वायरल हो रही थी कि, अमरावती शहर पुलिस की अपराध शाखा के मुखिया पीआई संदीप चव्हाण का जल्द तबादला होने जा रहा है. साथ ही उनके स्थान पर क्राईम ब्रांच का नया इंचार्ज कौन बनेगा, इसे लेकर दो-तीन पुलिस निरीक्षकों के नामों की भी जमकर चर्चा चल रही थी. लेकिन ऐसी तमाम खबरों व अटकलों पर विराम लगाते हुए खुद शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने स्पष्ट कर दिया है कि, शहर अपराध शाखा के प्रमुख के तौर पर पीआई संदीप चव्हाण ही बने रहेंगे.
बता दें कि, पीआई संदीप चव्हाण ने बीते दिनों शहर एक ख्यातनाम उद्योजक के परमीट रुम पर छापामार कार्रवाई की थी. जिसके बाद उस उद्योजक ने शहर पुलिस आयुक्त से लेकर पुलिस महासंचालक तक पीआई संदीप चव्हाण को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी तथा अपने बार पर हुई कार्रवाई पर आपत्ति दर्ज कराने के साथ ही पीआई संदीप चव्हाण को लेकर कई आरोप भी लगाए थे. जिसके बाद अपने द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बारे में उक्त उद्योजक ने सीपी अरविंद चावरिया से बातचीत भी की थी. इसी दौरान सोशल मीडिया पर यह खबर बडी तेजी के साथ फैली थी. बहुत जल्द पीआई संदीप चव्हाण का क्राईम ब्रांच से कही अन्य तबादला होनेवाला है तथा उनके स्थान पर किसी अन्य पुलिस निरीक्षक की नियुक्ति की जाएगी.
वहीं अब इस पूरे मामले को लेकर स्थिति स्पष्ट करते हुए सीपी अरविंद चावरिया ने बताया कि, संबंधित उद्योजक द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के बारे में अपराध शाखा के एसीपी शिवाजी बचाटे द्वारा जांच-पडताल की जा रही है. परंतु फिलहाल पीआई संदीप चव्हाण को क्राईम ब्रांच से हटाने के बारे में कोई विचार नहीं किया जा रहा. क्योंकि क्राईम ब्रांच इंचार्ज के तौर पर पीआई संदीप चव्हाण का कामकाज बेहद सही तरीके से चल रहा है और पीआई चव्हाण के नेतृत्व में क्राईम ब्रांच द्वारा अवैध शराब व मादक पदार्थों के खिलाफ जबरदस्त कार्रवाई करते हुए क्राईम डिटेक्शन व रिकवरी का काम भी शानदार ढंग से किया जा रहा है. इसके चलते फिलहाल पीआई संदीप चव्हाण को अपराध शाखा में ही रखा जाएगा.
सीपी चावरिया द्वारा यह बात स्पष्ट कर दिए जाने के साथ ही यह साफ हो गया है कि, पीआई चव्हाण के तबादले को लेकर सोशल मीडिया पर चल रही खबरे पूरी तरह से निराधार व भ्रामक है.





