मोमीनपुरा में पिकअप वाहन जलाया

अमरावती/दि.3 – स्थानीय खोलापुर पुलिस स्टेशन अंतर्गत मोमीनपुरा निवासी एक युवक के मालकी की पिकअप वैन गांव के तीन लोगों ने जला डाली.यह घटना सोमवार को सामने आयी.
खोलापुर स्थित मोमीनपुरा में रहने वाले अब्दुल शोएब अब्दुल सादीक ने हमेशा की तरह रविवार की रात घर के पास स्वयं का पिकअप वाहन एमएच 28/एबी 1104 खडा किया था. सोमवार को सुबह उन्हें पता चला कि वाहन किसी ने तो भी जलाया. जिससे उन्होंने घटनास्थल जाकर देखा तब वाहन जली हुई अवस्था में पाया गया. उसके बाद अब्दुल शोएब अब्दुल सादीक ने खोलापुर पुलिस थाने में शिकायत दर्ज की. इस शिकायत पर पुलिस ने अब्दुल रहमान अब्दुल रज्जाक, अब्दुल अकील अब्दुल रहमान व अब्दुल राजिक अब्दुल रहमान (सभी खोलापुर निवासी) के खिलाफ अपराध दर्ज किया.





