सीजन से पहले ही तुअर में चमक, दाम पहुंचे साढे 7 हजार तक
दर वृद्धि से राहत, लेकिन बेचने हेतु स्टॉक में तुअर ही नहीं

अमरावती /दि.21 – इस वर्ष तुअर के लिए 8 हजार रुपए प्रति क्विंटल का गारंटी मूल्य घोषित किया गया है और इसी दर पर नाफेड द्वारा तुअर की खरीदी किए जाने की संभावना है. हालांकि इससे पहले पूरे सालभर तुअर के दाम 6500 से 6700 रुपए प्रति क्विंटल की दर पर स्थिर थे. वहीं अब जनवरी माह के अंत से तुअर का सीजन शुरु होने जा रहा है और फिलहाल बाजार में ‘लेमन’ (विदेशी) तुअर सहित कर्नाटक की तुअर की आवक बढ गई है. साथ ही इस दौरान तुअर के दाम 7500 रुपए प्रति क्विंटल पर पहुंच जाने के चलते किसानों को भी अच्छी-खासी राहत मिलती नजर आ रही है. हालांकि इस समय किसानों के पास स्टॉक में बेचने हेतु तुअर ही नहीं है, यह भी अपने-आप में एक हकीकत है.
उल्लेखनीय है कि, इस बार तुअर के लिए 8 हजार रुपए प्रति क्विंटल का गारंटी मूल्य रहने के बावजूद बाजार में अब तक तुअर की बिक्री 6500 से 7 हजार रुपए प्रति क्विंटल के दाम पर होती आई और पूरे सालभर के दौरान तुअर को एक बार भी गारंटी मूल्य नहीं मिला. तीन साल पहले तुअर के दाम 12 हजार रुपए प्रति क्विंटल पर जा पहुंचे थे. जिसके बाद से तुअर के दामों में लगातार गिरावट ही देखी गई. वहीं अब पिछले चार दिनों में तुअर में अचानक चमक आने से किसानों को काफी हद तक राहत भी मिली है. परंतु यह भी अपने-आप में एक हकीकत है कि, इस समय किसानों के पास बेचने के लिए स्टॉक में तुअर ही नहीं है. जिसके चलते इस दर वृद्धि का फायदा किसानों की बजाए बडे व्यापारियों को ही मिल रहा है, ऐसा आरोप किसानों द्वारा लगाया जा रहा है.
उल्लेखनीय है कि, इस बार औसत से अधिक बारिश और अतिवृष्टि के चलते तुअर की फसल का बडे पैमाने पर नुकसान हुआ. साथ ही खेतों में बाढ व बारिश के पानी का भराव होने की वजह से तुअर की फसल पर बुरशीजन्य ‘मर’ रोग का प्रादुर्भाव भी हुआ. साथ ही लंबे समय तक बदरीला मौसम रहने के चलते फल्लीयों के दाने खा जानेवाली इल्लियों का प्रादुर्भाव होने के चलते इस बार तुअर के औसत उत्पादन में कमी आने की भी पूरी संभावना देखी जा रही है.
* अब शुरु होगा सीजन
मार्केट में भले ही नई तुवर की आवक शुरु हो गई है. हालांकि, विदर्भ में गावरानी तुअर का सीजन जनवरी माह के अंत में शुरु होता है. इस समय तुअर के दाम में अचानक वृद्धि होने का चित्र बाजार में दिखाई दे रहा है. सभी कृषि उत्पन्न बाजार समितियों में तुअर के दामों में कुछ ही दिनों के भीतर 500 से 800 रुपए प्रति क्विंटल का इजाफा देखा जा रहा है.
* 20 फरवरी तक किया जा सकेगा नाफेड हेतु पंजीयन
सरकार द्वारा गारंटी मूल्य पर तुअर की खरीदी की जाएगी. जिसके लिए किसानों द्वारा 20 जनवरी से 20 फरवरी की कालावधि के दौरान ऑनलाइन पंजीयन किया जा सकेगा, इस आशय का आदेश सरकार के पणन विभाग द्वारा जारी किए गए है. लेकिन हकीकत में अब तक जिले में कहीं पर भी नाफेेड के तुअर खरीदी केंद्र शुरु नहीं हुए है. ऐसे में किसानों द्वारा खरीदी केंद्रों को तत्काल शुरु करने की मांग उठाई है.
* इन घटकों का हुआ तुअर के दामों पर परिणाम
इस समय बाजार में आनेवाली तुअर प्रमुख रुप से संकरित व अन्य राज्यों से लाई गई तुअर है. वहीं विदर्भ के किसानों की गावरानी तुअर अब तक पूरी तरह से बाजार में आई ही नहीं है. जिसके चलते बाजार में तुअर की आवक काफी मर्यादित है. जबकि दाल मिलों व व्यापारियों की ओर से तुअर की मांग में इजाफा हो गया है. शादी-ब्याह के सीजन और दालों के बढते प्रयोग की वजह से भी तुअर की मांग में बढोतरी है. जिसके परिणामस्वरुप तुअर के दाम लगातार बढ रहे है.
* तुअर के दाम (रुपए प्रति क्विंटल)
2 जनवरी – 6650 से 6911
7 जनवरी – 6500 से 7361
9 जनवरी – 6800 से 7300
14 जनवरी – 6500 से 7251
16 जनवरी – 7000 से 7551
19 जनवरी – 7150 से 7451





