महानुभाव पंथ के तीर्थस्थल खोजे जाएं

जगहों के बारे में अवलोकन रिपोर्ट प्रस्तुत करने के आदेश

* राजस्व मंत्री बावनकुले की पहल
नागपुर/ दि. 19- राजस्व विभाग ने महानुभाव पंथ के प्रदेश में स्थित तीर्थस्थल खोजने की पहल मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले के निर्देश पर शुरू की है. बावनकुले ने आदेश जारी किए. महानुभाव पंथ के अनेक तीर्थस्थलों का अभिलेख प्रशासन के पास दर्ज नहीं है. ऐसे में अभिलेख दर्ज करने अवलोकन कर वस्तुस्थिति की जानकारी संकलित करने कहा गया है.
राजस्व मंत्री बावनकुले ने कहा कि सभी रिपोर्ट और जानकारी लेकर मुख्यमंत्री देवेन्द्र फडणवीस के साथ मीटिंग होगी. जिसमें जानकारी दी जायेगी और उनके विकास के बारे में प्रारूप बनाकर निर्णय किए जायेंगे. मंत्रालय में आयोजित बैठक में बावनकुले ने कहा कि 1 मई 1960 पूर्व के महानुभाव पंथ के जो मंदिर है. उनकी जानकारी एकत्र की जाए. उन्होंने लगे हाथ दो संयोजक नियुक्त कर दिए. इसके साथ ही मंत्रालय स्तर पर नोडल अधिकारी की नियुक्ति की गई है. छत्रपति संभाजी नगर जिले में वेरूल में प्राचीन मंदिर की जगह है, और यहां दरगाह बन गई है. राजस्व मंत्री ने छत्रपति संभाजी नगर जिले के अतिरिक्त जिलाधिकारी को स्पॉट पर जाकर वस्तुस्थिति परख 7 दिनों में रिपोर्ट देने कहा है.

Back to top button