पिंपलखुटा की पालखी पंढपुर रवाना

श्री संत शंकर महाराज सहित अन्य मान्यवरों की उपस्थिती

पिंपलखुटा / दि.30– स्थानीय श्री शंकर महाराज आश्रम की पालखी हर साल की तरह इस साल रविवार को श्री क्षेत्र पंढरपुर के लिए रवाना हुई. संत शंकरबाबा महाराज की पावन उपस्थिति में हभप श्री सुदामराव नागपुरे के शुभ हस्ते पालखी का पूजन किया गया व सौं. कल्यामकर के हस्ते लघुरूद्राभिषेक, महापूजा और हभप मोहीते महाराज का किर्तन हुआ.
पालखी के दौरान पिंपलखुटा से अंजनसिंगी और बारशी से पंढरपुर ऐसी पालखी रहेगी तथा पालखी का दोपहर का विश्राम व महाप्रसाद योगी चैतन्यनाथ गोरखनाथ महाराज मंदिर मार्डी , जालना, शेंद्री, माढा जिला सोलापुर, आष्टी जिला, सोलापुर, अढाव रोड, सोलापुर, तथा रात्री का मुक्काम जेएसपीएम कॉलेज बारशी वडशिंगे , उपराई, रोपले, पंढरपुर यहां रहेगा. 5 जुलाई को श्री क्षेत्र पंढरपुर यहां प्रदक्षना कर श्री क्षेत्र पंढरपुर में पालखी का मुक्काम रहेगा. 7 जुलाई को पालखी वापस लौटेगी. पालखी में सैंकडों की संख्या में भाविक शामिल हुए.

Back to top button