पीरिपा ने की मनपा की 12 सीटें लडने की तैयारी
चुनाव की पार्श्वभूमि पर बैठक में लिया गया निर्णय

अमरावती/दि.15 – महानगरपालिका की पार्श्वभूमीवर चुनाव पूर्वतैयारी के लिए पूर्व सांसद प्रा.जोगेंद्र कवाडे के नेतृत्व में पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी की हुई बैठक में अमरावती महानगरपालिका की 12 सीटें लडने की तैयारी दर्शाई गई है. चुनाव की तैयारी हेतु 14 दिसंबर रविवार को शासकीय विश्रामभवन (कॅम्प)अमरावती में अमरावती शहर के प्रमुख पार्टी पदाधिकाधिकारियों की हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया.
पीरिपा के महाराष्ट्र प्रदेश कार्याध्यक्ष चरणदास इंगोले के प्रमुख मार्गदश्रन में तथा जिला निरीक्षक डी.जे.खडसे की उपस्थिती में ली गई चुनाव संबंधी मंथन बैठक में प्रभाग निहाय जायजा लेकर संभावित उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की गई. इस समय विस्तार से मार्गदर्शन करते हुए चरणदास इंगोले ने कहा कि, पीपल्स रिपब्लिकन पार्टी की युति शिवसेना (शिंदे) गट के साथ है. इसलिए मनपा चुनाव में चुनाव युति में रहकर लडने की पार्टी की भूमिका है. शिवसेना( शिंदे) गुट की तरफ से पार्टी को योग्य सीटें मिलेगी, ऐसी अपेक्षा है. इस संबंध में सकारात्मक चर्चा भी शिवसेना के वरिष्ठ नेता व पूर्व केंद्रीय मंत्री आनंदराव अडसुल तथा शिवसेना उपनेता पूर्व विधायक ज्ञानेश्वर धाने पाटील से की गई है.
मनपा चुनाव की तैयारी की दृष्टि से व संभावित उम्मीदवारों का चयन निश्चित करने के लिए सात सदस्यीय चुनाव समन्वय समिति गठित की गई है. निश्चित किए 7 (सात)प्रभाग में 6 एस.सी.व 6 सामान्य ऐसी 12 सीटों पर यह समिति उम्मीदवार निश्चित करेंगी, ऐसे अधिकार भी चरणदास इंगोले ने समिति को दिए है. जिला निरीक्षक डी.जे.खडसे के मार्गदर्शन में गठित की गई समिति में अमरावती शहर अध्यक्ष सुरेश बहादुरे, बालासाहेब इंगोले, एड.दीपक आकोडे, वासुदेव सामटकर, डॉ. अशोक गुर्जर, साहेबराव वानखडे का समावेश है. बैठक में डी.जे.खडसे, सुरेश बहादुरे, एड. किरण यावले, बुद्धदास इंगोले, वासुदेव सामटकर, लक्ष्मण वाघमारे, भीमरावजी ढबाले, अशोक वासनिक, जगदीश रामटेके, सुनील इंगोले, जयकिसान नागदिवे, सुनील इंगोले, चंद्रभान मोहोड, पंजाबराव सुरवाडे, साहेबराव वानखडे, सुरज मोहोड, रामराव शेंडे सहित अन्य कार्यकर्ता उपस्थित थे.





