अमरावती शहर में 33 लोगों के पिस्तौल लाइसेंस होंगे रद्द

9 के पिस्तौल लाइसेंस कर दिए गए खारिज

* नियमों के आधार पर शहर पुलिस ने जारी की नोटिस
* रिन्यूअल नहीं कराने, शस्त्र नहीं खरीदने व अपराध दर्ज रहने के चलते नोटिस हुई है जारी
* शहर पुलिस आयुक्तालय में है पिस्तौल व बंदुक के है कुल 369 लाइसेंस
अमरावती/दि.21 – अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत लाइसेंसी हथियार रखने हेतु कुल 369 शस्त्र लाइसेंस जारी किए गए है. जिसमें से 33 लाइसेंसधारकों को उनके लाइसेंस रद्द करने हेतु शहर पुलिस द्वारा नोटिस जारी की गई है. साथ ही साथ 9 लाइसेंसो को पहले ही खारिज किया जा चुका है. जिसके चलते शहर में पिस्तौल व बंदुक के लाइसेंस रखनेवालों में अच्छा-खासा हडकंप व्याप्त है.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक शहर पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र अंतर्गत जारी हथियारों के 369 लाइसेंसों में से 22 लाइसेंस बैंक, 10 लाइसेंस कार्पोरेट सेक्टर, 3 लाइसेंस मंदिर प्रबंधन व 8 लाइसेंस स्पोर्टस् सेक्टर हेतु जारी किए गए है. शहर पुलिस द्वारा हथियारों के लाइसेंस रिन्यूअल यानि नूतनीकरण नहीं कराने, लाइसेंस जारी होने के बाद तय समय के भीतर लाइसेंसी हथियार नहीं खरीदने अथवा लाइसेंसधारक के खिलाफ कोई अपराधिक मामला दर्ज रहने जैसी तीन प्रमुख वजहों के चलते संबंधितों के नाम लाइसेंस रद्द करने संबंधी नोटिस जारी करने के साथ ही लाइसेंसी हथियार रद्द करने की कार्रवाई की जाती है. जिसके तहत इन्हीं तीन प्रमुख वजहों के आधार पर 9 लाइसेंस पहले ही रद्द कर दिए गए है, वहीं 33 लाइसेंसो को रद्द करने के बारे में नोटिस जारी की गई है.
पता चला है कि, जिन 9 लोगों के शस्त्र लाइसेंस रद्द किए गए है, उन 9 लोगों के खिलाफ कोई न कोई अपराधिक मामला दर्ज रहने की जानकारी सामने आई थी. जिसके चलते उनके शस्त्र लाइसेंसो को रद्द कर दिया गया है. इसके साथ ही जिन 33 लोगों को नोटिस जारी की गई है, उसमें से 4 ने लाइसेंसी हथियार नहीं खरीदे, 28 ने अपने लाइसेंसो का रिन्यूअल नहीं कराया और एक लाइसेंसधारक ने तो अपना लाइसेंस ही गुमा दिया. जिसके चलते इन 33 लोगों के नाम शस्त्र लाइसेंस रद्द करने की नोटिस जारी की गई है. इन लाइसेंसधारकों में कोतवाली थाना क्षेत्र के 4, फ्रेजरपुरा थाना क्षेत्र के 9, राजापेठ थाना क्षेत्र के 5, बडनेरा थाना क्षेत्र के 3, वलगांव थाना क्षेत्र के 2 व गाडगे नगर थाना क्षेत्र के 10 शस्त्र लाईसेंसधारकों का समावेश है.

Back to top button