मनपा क्षेत्र में सामूहिक आतिशबाजी हेतु स्थान तय

दीपावली के मद्देनजर मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा की विशेष पहल

* नागरिकों से सुरक्षित व पर्यावरणपुरक दीपावली मनाने का आवाहन
अमरावती/दि.17- दीपावली के पर्व पर नागरिकों द्वारा बडी धूमधाम के साथ आतिशबाजी करने हेतु पटाखे चलाए जाते है, जिसके मद्देनजर नागरिकों की सुरक्षा, स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण को ध्यान में रखते हुए अमरावती मनपा ने एक महत्वपूर्ण निर्णय लिया है. जिसके तहत शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सामुदायिक रूप से पटाखे फोड़ने के लिए विशिष्ट स्थलों का चयन किया गया है, ताकि नागरिक सुरक्षित और नियंत्रित वातावरण में त्योहार का आनंद उठा सकें। इस हेतु मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक के मार्गदर्शन में झोन अधिकारी, अग्निशमन विभाग, पुलिस विभाग और स्वास्थ्य विभाग के संयुक्त समन्वय से यह योजना तैयार की गई है. प्रशासन ने सुरक्षा, प्रदूषण नियंत्रण और अनुशासन बनाए रखने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए हैं.
इस उपक्रम के बारे में जानकारी देते हुए आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने कहा कि, दीपावली आनंद का पर्व है, परंतु सुरक्षा का ध्यान रखना उतना ही आवश्यक है. सामुदायिक स्तर पर पटाखे फोड़ना न केवल सुरक्षित उपाय है, बल्कि इससे प्रदूषण और दुर्घटनाओं के खतरे भी कम होते हैं. नागरिकों से अपेक्षा है कि वे इस पहल में सहभागी बनें और स्वच्छ, सुरक्षित व हरित दीपावली मनाएँ. साथ ही उन्होंने बताया कि, मनपा की ओर से सामूदायिक आतिशबाजी हेतु तय किए गए सभी स्थानों पर अग्निशमन दल, सुरक्षा रक्षक और चिकित्सा पथक तैनात रहेंगे. साथ ही, स्वच्छता के लिए अतिरिक्त मनपा पथक भी कार्यरत रहेंगे.
इसके साथ ही मनपा प्रशासन ने नागरिकों से अपील की है कि पटाखे केवल निर्धारित स्थानों पर ही फोड़ें, बच्चों की सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें, भीड़भाड़ या इमारतों के पास पटाखे न फोड़ें, नो प्लास्टिक – नो कचरा अभियान के अंतर्गत फटाकों के अवशेषों का उचित निस्सारण करें और निर्धारित समय का पालन करें. उपरोक्त जानकारी के साथ आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक ने नागरिकों से कहा कि इस दीपावली पर सुरक्षा, स्वच्छता और आनंद, इन तीनों का संतुलन बनाए रखें और एक आदर्श, पर्यावरणपूरक दीपावली मनाएँ.
* सामुदायिक पटाखेबाजी के लिए निर्धारित स्थल –
– झोन क्र. 1 (रामपुरी कैंप क्षेत्र) – वाघमारे चौक मैदान, नवसारी स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स के पास, प्रभाग 3 बजरंग नगर, संतोषीनगर, जयसियाराम नगर परिसर का मैदान.
– झोन क्र. 2 (राजापेठ क्षेत्र) – दसरा मैदान, अंबिकानगर मैदान.
– झोन क्र. 3 (दस्तुरनगर क्षेत्र) – छत्री तालाब उद्यान समोर मैदान, वडरपुरा खुली जगह.
– झोन क्र. 4 (बडनेरा क्षेत्र) – गणेशनगर मैदान, सावता मैदान जुनी वस्ती बडनेरा.
– झोन क्र. 5 (भाजीबाजार क्षेत्र) – झोन कार्यालय नं. 5 के सामने की खुली जगह, आनंद नगर चौक पुल के पास, आदिवासी छात्रावास के सामने की जगह, वल्लभनगर परिसर.

Back to top button