कोल्हापुरी बांध का साहित्य चोरी

मोर्शी/दि.19  – मणिमपुर शिवार के कोल्हापुरी बांध से साहित्य चोरी प्रकरण में मोर्शी पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम मोर्शी निवासी चरणदास गाडे (38) और राधेश्याम उर्फ ज्ञानेश्वर धुर्वे (40) हैं. इन आरोपियों से 46 हजार रुपए का माल जब्त किया गया है.
कोल्हापुरी बांध से लोहे की प्लेट और पाईप चोरी जाने की शिकायत 3 सितंबर को मोर्शी थाने में दर्ज की गई थी. 12 जुलाई को अप्परवर्धा कॉलोनी से भी चोरी की शिकायत प्राप्त हुई थी. पुलिस ने इस प्रकरण की जांच कर राधेश्याम और चरणदास गाडे को गिरफ्तार कर लिया. दोनों आरोपियों ने चोरी की कबूली दी है. यह कार्रवाई मोर्शी के थानेदार राहुल आठवले के दल ने की.

Back to top button