पैराडाईज कॉलनी परिसर में किया गया पौधारोपण

अमरावती/दि.28– वेरा हॉस्पिटल के पास पॅराडाईज कॉलनी परिसर में आज वृक्षारोपण कार्यक्रम लिया गया. इस प्रोग्राम में मुख्य अतिथी मनपा उपायुक्त डॉ. मेघना वासनकर व आयकर अधिकारी आलम हुसैन, हाजी मक्सूद उपस्थित थे. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य इरफान खान ने की. डॉ. मेघना वासनकर ने अपने भाषण में वृक्ष अपने जीवन में क्या योगदान करते हैं इसपर अपने विचार रखे. तथा आलम हुसैन ने सभी लोगों से निवेदन किया की हर व्यक्ति एक एक पेड लगाए और अपने निसर्ग को बचाएं. इरफान खान ने पौधों की देखभाल के बारे में बताया. आभार प्रदर्शन डॉ. फमीह किदवाई ने किया. मंच संचालन नदीम अहमद खान ने किया. इस कार्यक्रम में रफीक बुर्हानी, गुड्ड आरिफ खान, रहेमत भाई, राशिद पटेल, पूर्व शिक्षाधिकारी राजिक, अशफाक पटेल, अहेमद भाई, आबिद भाई, अनिल राऊत, हाजी हमीद खान, शाह, जुबैर, नौशाद भाई, ताहेर शप्पु मामु, नजीर भाई असंख्य लोग उपस्थित थे.





