धन्वंतरी कॉलनी परिसर में पौधारोपण

अमरावती/दि.10-स्थानीय धन्वंतरी कॉलनी, हर्षराज कॉलनी परिसर में आषाढी एकादशी के पर्व पर रविवार 6 जुलाई को पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. नागरिकों ने स्वखर्च से पौधे खरीदकर पौधारोपण किया. पौधारोपण के लिए कॉलनी के सभी पुरुष एवं महिलाएं उत्साह से शामिल हुई थी. परिसर के नागरिकों के उत्साह को देखते हुए पूर्व पार्षद प्रशांत डवरे तथा सामाजिक कार्यकर्ता डॉ. वैशाली विधाते ने भी उपस्थिति दर्शाई. प्रशांत डवरे व डॉ. वैशाली विधाते के हाथों विविध प्रजाति के पौधे रोपे गए. इस अवसर पर प्रकाश बनारसे, प्रमोद धोटे, उमेश रहाटे, विजय खंडारे, ज्ञानेश्वर देवतले, सुधाकर गुलधाने, डॉ. संतोष चव्हाण, प्रताप गावंडे, डॉ. चंद्रकांत गिरी, डॉ. दिलीप नवरंगे, गजानन आडगोकार, विजय कोसमकर, तेजकुमार येवले, साहेबराव वसु, रावसाहेब काले, माधुरी देवतले, संगीता धोटे, अनिता गुलघाने, प्रगति रहाटे, भारती अडगोकार, बनारसे, शीला आपले, शैला भेंडे, कोसमकर आदि की उपस्थिति रही.





