छत्री तालाब परिसर में 800 पौधों का रोपण

हनुमान गढी क्षेत्र में भी बोए गये पौधे और बीज

* युवा स्वाभिमान के उपक्रम में अनेक सामाजिक संगठन जुडे
अमरावती/ दि. 1 पवित्र हनुमान गढी में रामवाटिका व छत्री तलाव परिसरात निसर्ग प्रेमी विधायक रवि राणा ने वृक्षारोपण कर वृक्षारोपण अभियान की शुरूआत की. युवा स्वाभिमान पार्टी की ओर से े अमरावती शहर में हजारो झाड लगाने का संकल्प विधायक रवि राणा ने व्यक्त किया. उन्होंने लोगों से पौधे लगाकर उनके जतन का भी आवाहन अमरावतीवासियों से किया. उन्होंने कहा कि पर्यावरण बचेगा तो मनुष्य बचेगा. उन्होंने क्षेत्र में बढते तापमान पर भी चिंता व्यक्त की.
हनुमान गढी और छत्री तालाब परिसर में रविवार को सैकडों पौधे लगाये गये. युवा स्वाभिमान के आवाहन पर अनेक सामाजिक और स्वयंसेवी संगठन आगे आए. लगभग 800 पौधे लगाए जाने की जानकारी दी गई. इस समय सर्वश्री
वृक्षारोपण के समय सुनील राणा, सहा. वन संरक्षक ज्ञानेश्वर देसाई, वनपरीक्षेत्र अधिकारी वडाली वर्षा हरणे, वनपाल बाबूराव खैरकर, प्रशांत पाटील, महिला जिलाध्यक्ष सोनाली नवले, शैलेंद्र कस्तुरे, पूर्व नगरसेविका सुमती ढोके, पूर्व नगरसेवक आशिष गावंडे, मीनल डकरे, अ‍ॅड.किरण मिश्रा, नितीन बोरेकर, सचिन भेंडे, राजा बागडे, प्रा.् डॉ. संजय तीरथकर, इंजी. मिलिंद कहाले, विलास वाडेकर, बंडू ठाकरे, शाम कथे, सुरेश खत्री, अजय घुले, वीरेंद्र उपाध्याय, भूषण पाटणे, तुषार दुधे, किरण अंबाडकर, सूरज मिश्रा, सुरेश पडोले, राकेश बडगुजर सारिका अवघड, संगीता कालबांडे, वर्षा पाटणे, कविता मथे, स्वानंद पोहुरकर, नितेश महल्ले, दिलीप भाकरे, राहुल बजाज, घनश्याम डकरे, महेंद्र तोंडलाईट, मंगला जाधव ,अश्विनी ढोके, नीता खडसे, सुवर्णा थोरात, महेश मुलचंदानी, संजय माहुलकर, कीर्ती लोरे, सागर तिवारी, घनश्याम वर्मा, ओंकार मोहोल, छोटू आकोटकर, शंकर जयस्वाल, आनंद जयस्वाल, स्वप्निल चापले, नंदा पचारे, गुणवंत रंगारी, प्रकाश कठाने, राजु रॉय, साक्षी उमप, कांचन कडू, सुनिता राऊत, वनिता तंतरपाले, राजेश तरडेजा, वनरक्षक कु. पल्लवी माहोरे, दिनेश धारपवार, आकाश सारडा, गायकवाड, संदीप चौधरी, ओंकार भुरे,रुपाली काटोलकर, शीतल गादे, पूजा राऊत, आदित्य काटोलकर, भक्ती काटोलकर आदि उपस्थित थे.

Back to top button