संंत कंवर राम विद्यालय में विविध प्रजाति के पौधों का रोपण

एक पेड़ मां के नाम गतिविधि

अमरावती/दि.16-स्थानीय दस्तूर नगर स्थित संत कंवर राम विद्यालय में एक पेड़ मां के नाम इस उपक्रम के अंतर्गत शाला के परिसर में विविध प्रकार के पौधों का रोपन कर वसुंधरा को सजीव रखने का प्रयास किया गया. पर्यावरण पूरक इस कार्यक्रम में पीपल, आम, नीम, बादाम, बड जैसे छायादार घने वृक्षों के पौधों का रोपण शाला की मुख्याध्यापिका, शिक्षक, शिक्षकेतर कर्मचारी व विद्यार्थियों के हस्ते हुआ.
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने इन पौधों का पालन पोषण कर उन्हें वृक्ष बनाने की जिम्मेदारी स्वीकार की. शाला की मुख्याध्यापिका मंजू आडवाणी ने मानव की समृद्धि के लिए वृक्षों की नितांत आवश्यकता इस विषय की पुष्टि की. शाला के इंचार्ज सतीश सोनोने व सुजाता नींभोरकर ने जीवित रहने के लिए मानव व वृक्षों के संबंध को विशद किया. विद्यार्थियों ने भी अपनी जननी मां के नाम एक वृक्ष लगाकर उपक्रम के नाम को सार्थक किया. कार्यक्रम की सफलता हेतु शाला की शिक्षिका वंदना दीवान के साथ सभी शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा.

Back to top button