राजकमल से बापट चौक परिसर में प्लास्टिक जब्ती अभियान
15 हजार रुपए का जुर्माना और दो किलो प्लास्टिक जब्त

अमरावती /दि.15- मनपा आयुक्त सौम्या शर्मा चांडक व अतिरिक्त आयुक्त शिल्पा नाईक तथा वैद्यकीय अधिकारी डॉ. अजय जाधव के सूचना के मुताबिक मंगलवार 15 जुलाई को मध्य जोन-2 राजापेठ अंतर्गत आनेवाले राजकमल चौक व बापट चौक परिसर में प्लास्टिक जब्ती व डस्टबीन जांच अभियान चलाया गया.
इस अभियान में कुल 31 आस्थापना की जांच की गई. जांच के दौरान आस्थापना में प्लास्टिक थैली का इस्तेमाल करते पाए गए. इसमें कपडे और कागज की थैलियों का इस्तेमाल न करते हुए 75 मायक्रोन से कम जाडी प्लास्टिक का इस्तेमाल किए जाने की बात स्पष्ट हुई. इसके मुताबिक संबंधित खुदरा विक्रेताओं से दो किलो प्लास्टिक जब्त की गई. इसमें तीन आस्थापना पर प्रत्येकी पांच हजार रुपए जुर्माना ठोंका गया. इसमें ओजी लेडीज वेयर, टॉप सेल और अमृततत्व चाय का समावेश है. कुल 15 हजार रुपए जुर्माना वसूल किया गया. इस अभियान में प्लास्टिक दल के नोडल अधिकारी विक्की जेढे, वरिष्ठ स्वच्छता निरीक्षक विजय बुरे, कलोसे, पिवाल, रोहित हडाले, फुके तथा होटल वेस्ट स्वच्छता निरीक्षक प्रसाद कुलकर्णी का समावेश था.





