लालखडी के निकट धधका प्लास्टिक का गोदाम

जलते कचरे से उडी चिंगारी ने लगाई आग

* 2 से 3 दमकल वाहनों ने आग पर पाया काबू
* लाखों का माल जलकर, जांच जारी
अमरावती /दि.15- स्थानीय लालखडी-नवसारी रिंग रोड पर स्थित एक प्लास्टिक गोदाम में आज सुबह 8.30 बजे के आसपास अचानक ही आग लग गई. जिसके चलते इस गोदाम में रखे प्लास्टिक के साजो-सामान देखते ही देखते जलकर खाक हो गए. इसके बारे में जानकारी मिलते ही 2 से 3 दमकल वाहनों के जरिए मौके पर पहुंचे दमकल कर्मितों ने कडी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया, तब तक इस गोदाम में रखा करीब 4 लाख रुपयों का सामान जलकर राख हो चुका था.
इस संदर्भ में मिली जानकारी के मुताबिक सुफियान नामक व्यक्ति का लालखडी-नवसारी रिंग रोड पर ताज गोदाम नामक प्लास्टिक की वस्तुओं का गोडाउन है. आज सुबह इस गोदाम के पास ही कुछ लोगों द्वारा कचरा जलाया जा रहा था और इसी जलते हुए कचरे से उठी चिंगारी की वजह से इस प्लास्टिक के गोदाम में आग लग गई, जिसने देखते ही देखते विकराल रुप ले लिया और आग की लपटों के बीच गोदाम में रखा प्लास्टिक का साजो-सामान धू-धू कर जलने लगा. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही मनपा के अग्निशमन विभाग के अधिकारी व कर्मचारी तुरंत ही दमकल वाहनों के साथ मौके पर पहुंचे तथा डेढ-दो घंटे की कडी मशक्कत के बाद इस आग पर काबू पाया.

Back to top button