खेल का मैदान करना है डेवलप
पुन: मनपा सदन पहुंचे संजय नरवणे का प्रण

* मोरबाग-विलास नगर प्रभाग 6
* पेयजल की समस्या करेंगे दूर, स्वच्छता पर लक्ष्य
अमरावती/दि.22-शहर के प्रथम नागरिक रह चुके संजय नरवणे लगतार चौथी बार महापालिका का इलेक्शन जीत कर भी जमीन पर पैर रखते हैं. उन्होंने अमरावती मंडल की बधाई स्वीकार कर अपनी प्राथमिकता के बारे में चर्चा की. नरवणे ने बताया कि, मोरबाग-विलास नगर प्रभाग 6 में करने को अनेक कार्य है. पेयजल की समस्या दूर कर मसानगंज वासियों को राहत देनी है. उसी प्रकार क्षेत्र में एक भी खेल का मैदान न होने से यहां अनेक सुविधा से युक्त खेल का मैदान विकसित करना है. पिछले कार्यकाल में ही डीपीसी को इस विषय में प्रस्ताव दे देने की जानकारी भी उन्होंने दी. संजय नरवणे ने बताया कि, मनपा अस्पताल के पास में वह जगह उपलब्ध है. महापालिका से फंडिंग करवाकर वहां शानदार खेल सुविधाएं उपलब्ध करवाना उनकी प्राथमिकता में शामिल हैं.
* पाइप लाइन बिछाकर जलापूर्ति
मसानगंज क्षेत्र के लोग पेयजल की भीषण समस्या से ग्रस्त है. ऐसे में नई पाइप लाइन बिछाकर वहां शहर के अन्य हिस्सों की तरह भरपूर पेजयल आपूर्ति किए जाने की बात नरवणे ने कही. उन्होंने बताया कि, पहले भी कई बार इस विषय में प्रशासन स्तर पर वे विषय उठा चुके हैं. मजीप्रा के पास पर्याप्त फंड न होने से काम प्रलंबित हो रहा था. नरवणे बताते हैं कि, अभ्यासिका स्थापित करने भी उन्होंने जगह तय कर रखी हैं. शीघ्र महापालिका के सौजन्य से आम विद्यार्थियों के लिए अभ्यासिका कार्यरत हो जाने का विश्वास भूतपूर्व महापौर और बीजेपी नेता संजय नरवणे ने व्यक्त किया.
* चार भाईयों का लगभग संयुक्त परिवार
संजय नरवणे विलास नगर गली नंबर 4 में अपने तीन अन्य भाईयों के परिवार के साथ रहते हैं. उनकी भाभी जयश्री नरवणे भी नगर सेविका रह चुकी हैं. नरवणे बताते हैं कि, परिवार में पत्नी वनीता और दो पुत्रियां संस्कृति और मृणाल है. संस्कृति नागपुर आईआईएम में एमबीए कर रही हैं. और मृणाल पुणे से इंजीनियरिंग की पढाई कर चुकी हैं. नरवणे ने यह भी बताया कि, गत चार वर्षों से महापालिका में प्रशासक राज रहा. ऐसे में मोरबाग प्रभाग स्वच्छता के लिहाज से उपेक्षित रह गया. अत: अपने प्रभाग को गंदगी से छुटकारा दिलाने उन्होंने नगर सेवक बनते ही प्रयत्न शुरू कर दिए हैं. आने वाले दिनों में प्रभाग के कुछ एरिया में बजबजाती गंदगी को दूर करने सभी प्रकार के उपकरण, साधन लाकर कार्य होगा.





