युवाओं के लिए सार्थक आयोजन का प्रण
खांडल विप्र समाज का दिवाली मिलन सुंदर

* 56 भोग अर्पित, भगवान परशुराम की आरती
* महिलाओं ने गाया थाली भरकर लायी खिचडो….
अमरावती/ दि. 13 – अ.भा. खांडल विप्र महासभा पुष्कर अंतर्गत महाराष्ट्र प्रदेश संगठन की अमरावती शाखा सभा द्बारा अध्यक्ष पवन राधेश्याम शर्मा जोशी की पहल और मेजबानी में हमारा नंद भवन साईनगर में सुंदर दिवाली मिलन समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें भगवान परशुराम और बालाजी की प्रतिमाओं का पूजन, अर्चन कर आरती की गई. भगवान को 56 भोग अर्पित किए गये. मातृशक्ति ने थाली भरकर लायी खिचडो, उपर घी की बाटकी…. भजन प्रस्तुत कर भक्ति भाव से नैवेद्य अर्पित किया.
मंच पर समाज के वरिष्ठ जय प्रकाश रिणवा, महावीर पीपलवा, कमल किशोर काछवाल, महिला अध्यक्ष अंजू पीपलवा विराजमान रहे. इस समय जयप्रकाश रिणवा ने अमरावती शाखा सभा द्बारा लिए गये सामूहिक विवाह समारोह की मधुर और ऐतिहासिक स्मृतियों को ताजा किया. उपस्थित सभी उस आयोजन की मधुर यादों में खो गये थे. जिसकी बदौलत संयोजक और समाज के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य सीए दामोदर काछवाल खंडेलवाल के अनेक शहरों और शाखा सभा तथा पुष्कर स्थित अखिल भारतवर्षीय महासभा के सम्मेलन में हुए सत्कार को भी याद कर गौरव की अनुभूति की गई.
सुंदर और कल्पनाशील दिवाली मिलन आयोजन हेतु संयोजक व सर्वेसर्वा पवन शर्मा जोशी का समस्त सभा की ओर से गुलदस्ता देकर स्वागत सत्कार किया गया. गोविंद जोशी ने युवाओं के लिए सार्थक कार्यक्रम व आयोजन का प्रस्ताव रखा. जिसका ध्वनिमत से स्वागत किया गया. जोशी और उपस्थित युवाओं ने समाज से जुडकर उपयोगी आयोजन के संकल्प व्यक्त किए. संचालन लक्ष्मीकांत काछवाल और आभार प्रदर्शन अंजू पीपलवा ने किया. सर्वश्री दिलीप पीपलवा, अनिल डिडवानिया, संदीप शर्मा, सतीश शेंद्रे, सागर जोशी, आशीष पीपलवा, आशीष जोशी, हर्ष शर्मा, रौनक शर्मा, यथार्थ शर्मा, खुशी खंडेलवाल, मोहिनी काछवाल, सीमा काछवाल, श्रीलेखा काछवाल, विधी जोशी, विजया पीपलवा, संतोष शर्मा डिडवानिया, संगीता जोशी, दुर्गा जोशी, रेखा शेंद्रे, श्वेता शर्मा, खुशबू पीपलवा, अशीता जोशी, सावित्री जोशी, सरिता शमार्र् सहित खांडल विप्र समाज अमरावती शाखा सभा के सभी पदाधिकारी और सदस्यों की उत्साहपूर्ण उपस्थिति रही. सभी ने सुंदर स्वादिष्ट भोजन प्रसादी व व्यवस्था के लिए पवन जोशी परिवार की सराहना की.





