छत्रपति शिवाजी महाराज की तरह आदर्श शासक हैं पीएम मोदी

राज्यमंत्री पंकज भोयर ने की तुलना, बयान बना चर्चा का केंद्र

नागपुर/दि.12- विधान परिषद में राज्यमंत्री डॉ. पंकज भोयर ने कहा कि छत्रपती शिवाजी महाराज द्वारा स्थापित प्रशासनिक मॉडल का ही अनुसरण देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 2014 से कर रहे हैं. उनका यह वक्तव्य परिषद में चर्चा का केंद्र बन गया. राज्यमंत्री भोयर ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज केवल एक राजा नहीं थे, बल्कि जनता की भलाई के प्रति समर्पित और शासकीय मामलों में निपुण शासक थे. उनके नेतृत्व में प्रशासनिक मॉडल मजबूत हुआ, वहीं आज भी केंद्रीय और राज्य सरकारें उनके आदर्श को अपनाकर काम कर रही हैं. राज्यमंत्री भोयर ने यह भी कहा कि महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस भी शिवाजी महाराज के आदर्शों को अपनाकर राज्य संचालन में आगे बढ़ रहे हैं.
विधायक सत्यजित तांबे ने विधान परिषद में यह मुद्दा उठाया कि सीबीएसई पाठ्यक्रम में छत्रपती शिवाजी महाराज पर केवल 68 शब्द हैं, जो नई और युवा पीढ़ी के लिए बहुत कम हैं. उन्होंने कहा कि यदि महाराज के योगदान को उचित महत्व नहीं दिया गया, तो आने वाली पीढ़ी उनके इतिहास को नहीं समझ पाएगी. जिस पर जवाब देते हुए राज्यमंत्री डॉ. भोयर ने यह भी कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज ने ऐश्वर्य की स्थापना नहीं की, बल्कि प्रशासन और अनुशासन का आदर्श स्थापित किया, जिसका पालन आज भी पीएम मोदी और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री कर रहे हैं.

Back to top button