मनपा चुनाव से पहले पुलिस की एक्शन संभावित

अपराधियों की लिस्ट तैयार, आज शाम सीपी के टेबल पर

* आरोपियों की धडकनें तेज
अमरावती/दि.25- मनपा चुनाव को देखते हुए शहर में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए पुलिस प्रशासन ने सख्त कदम उठाए हैं. पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने हाल ही में दोनों पुलिस उपायुक्त को निर्देश दिए थे कि सभी आरोपियों और चुनाव के दौरान तनाव पैदा करने वाले संभावित व्यक्तियों की सूची जल्द से जल्द तैयार की जाए. खबर है कि डीसीपी ने थाने जाकर अपराधियों की सूची तैयार की है. आज शाम को वें यह लिस्ट पुलिस आयुक्त को सौंपेगे. पुलिस की इस डेवलपमेंट से उधर अपराध जगत में खलबली मची है. खासकर दो या उससे अधिक संगीन आरोप के केस दर्ज रहनेवाले आरोपी भूमिगत हो गए है. उसी प्रकार सफेदपोश की धडकनें तेज हो जाने का दावा सूत्रों ने अमरावती मंडल से चर्चा करते हुए किया.
उल्लेखनीय है कि पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने पिछले सप्ताह शहर परिसर में हुए भीषण कत्ल की वारदात और उसके बाद शंकरनगर में उत्पात की घटनाओं को गंभीरता से लिया. जिसे देखते हुए डीसीपी को अपराधियों की सूची बनाने के निर्देश दिए. इस निर्देश के बाद दोनों डीसीपी ने अपने-अपने क्षेत्रों के पुलिस थानों से समन्वय कर सूची तैयार कर ली है. सूत्रों के अनुसार, यह सूची पुराने और सक्रिय हिस्ट्रीशीटर्स की है, जिन पर नजर रखी जाएगी ताकि चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्ण रहे. दोनों डीसीपी आज शाम यह सूची पुलिस आयुक्त राकेश ओला को सौंपेंगे.
पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने पहले ही स्पष्ट चेतावनी दी है कि चुनाव के दौरान मतदाताओं को डराने-धमकाने या किसी भी तरह की गुंडागर्दी बर्दाश्त नहीं की जाएगी. इसके तहत सक्रिय अपराधियों के खिलाफ आर्म्स एक्ट, नारकोटिक्स सहित कड़ी कानूनी कार्रवाई की जाएगी. शहर में शांति बनाए रखने के लिए पुलिस का महाप्लान तैयार है और सभी थाना प्रभारियों की बैठक भी जल्द बुलाई जाएगी. चुनाव आयोग के कार्यक्रम के अनुसार, अमरावती मनपा चुनाव की प्रक्रिया चल रही है और पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड पर है. सीपी इन लिस्ट के अपराधियों पर कौनसा एक्शन लेते है, इसकी उत्सुकता और डर देखा जा रहा है.

Back to top button