चौराहों पर डेरा जमाकर बैठे घुमंतुओं पर पुलिस व मनपा की कार्रवाई
मध्य रात्रि को चलाया गया अभियान

अमरावती/ दि. 3-शहर के विभिन्न चौराहों पर डेरा जमाकर बैठे घुमंतुओं पर बुधवार की रात मनपा व पुलिस प्रशासन ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए उन्हें उनके बेडे पर जाकर छोडा गया.
अमरावती शहर के राजापेठ, राजकमल, जयस्तंभ और मालवीय चौक पर उडानपुल के नीचे घुमंतुओं ने डेरा जमा रखा है. वहीं पर सोना, चूल्हे जलाकर खाना बनाना, चारों तरफ गंदगी करना, वाहन चालकों से पैसे मांगना आदि के कारण नागरिक त्रस्त हो गये है. साथ ही गंदगी के कारण क्षेत्र के व्यापारी भी परेशान हैं. वाहन चालकों को भी इन घुमंतुओं के उत्पात से यातायात में दुविधा निर्माण होती है. पुलिस और मनपा प्रशासन इस बाबत अनेक शिकायतें मिलने के बाद कोतवाली पुलिस व मनपा ने संयुक्त रूप से बुधवार की रात 11 बजे के दौरान सभी घुमंतुओं को एक ट्रक में बिठाकर शहर से दूर छोड दिया. कार्रवाई के समय नागरिकों की भीड जमा हो गई थी.





