शांतिपूर्ण मतदान के लिए पुलिस मुश्तैद

ड्यूटी पास देकर पुलिस जवानों को सौंपी गई जिम्मेदारी

*पुलिस ग्राउंड पर सीपी राकेश ओला ने सभी कर्मचारियों को दी आवश्यक सूचना
* मनपा क्षेत्र में तैनात हुआ पुलिस का तगडा बंदोबस्त
अमरावती/दि.14- मनपा चुनाव का कल गुरूवार 15 जनवरी को मतदान होने जा रहा है. शांतिपूर्वक और भयमुक्त वातावरण में मतदान संपन्न करने के लिए शहर पुलिस प्रशासन पूरी तरह मुश्तैद है. पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र के 7 चुनावी जोन के तहत आनेवाले 22 प्रभागों के 231 इमारतों के 805 मतदान केंद्रों पर मतदान होनेवाला है और 16 जनवरी को मतगणना होनेवाली है. कानून व सुव्यवस्था अबाधित रखने के लिए पुलिस बंदोबस्त का नियोजन भी पूरी तरह कर लिया गया है. पुलिस आयुक्त राकेश ओला की उपस्थिति में 13 जनवरी को दोपहर में पुलिस ग्राउंड पर सभी अधिकारी व कर्मचारियोें को ड्यूटी पास देकर उनकी जिम्मेदारी सौंप दी गई हैं. इस अवसर पर पुलिस आयुक्त राकेश ओला ने सभी जवान व होमगार्ड को सूचना भी दी.
पुलिस आयुक्तालय क्षेत्र में 37 सेक्टर पेट्रोलिंग टिमों की नियुक्ति की गई है. जो मतदान के दिन लगातार गश्त लगाएगी. 22 प्रभागों में 44 क्षेत्रिय अधिकारियों के साथ 44 पुलिस जवान लगातार पेट्रोलिंग करेंगे. चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न करवाने और अपराधियों पर नजर रखने के लिए क्राईम ब्रांच के 8 विशेष दल तैनात किए गए है. शहर में सोशल मीडिया पर फैलनेवाली अफवाह, आपत्तिजनक वीडियो और संदेश पर नजर रखने के लिए साईबर पुलिस सक्रिय रहेगा. वरिष्ठ पुलिस अधिकारियो के 8 पेट्रोलिंग दल भी आरसीपी और क्यूआरटी के साथ तैनात रहेंगे.
* प्रत्येक पुलिस स्टेशन में दो विशेष दल
चुनाव के दौरान कानून व सुव्यवस्था का उल्लंघन करनेवालों पर तत्काल कार्रवाई करने के लिए प्रत्येक पुलिस स्टेशन में दो विशेष दल नियुक्त किए गए है. नियंत्रण कक्ष में दो पुलिस निरीक्षक और दो उपनिरीक्षक तैनात रहेंगे. जो चुनाव से जुडी हर गतिविधियों पर नजर रखकर वरिष्ट अधिकारियों को जानकारी देगे. संपूर्ण मतदान और मतगणना प्रक्रिया सीसीटीवी निगरानी में होगी. नियंत्रण कक्ष में पांच स्ट्राईकिंग फोर्स तथा 69 पुलिस जवानों को आरक्षित रखा गया है.
* ऐसा रहेगा चुनावी बंदोबस्त
गुरूवार 15 जनवरी को होनेवाले मतदान के लिए पुलिस आयुक्तालय परिक्षेत्र में 3 पुलिस उपायुक्त, 7 सहायक पुलिस आयुक्त, 31 निरीक्षक, 91 सहायक निरीक्षक व उपनिरीक्षक, 1650 पुलिस कर्मी, 900 होमगार्ड, एक एसआरपीएफ कंपनी, 3 आरसीपी दल और 4 क्यूआरटी दल तैनात रहेंगे.
* बदमाशों पर कार्रवाई
चुनावी आदर्श आचारसंहिता लागू होने के बाद शहर पुलिस प्रशासन ने पुलिस रिकॉर्ड पर रहे बदमाश और अवैध व्यवसायियों के खिलाफ लगातार प्रतिबंधात्मक कार्रवाई शुरू की हैं. अब तक 737 लोगों पर प्रतिबंधात्मक कार्रवाई की गई हैं. साथ ही 358 शस्त्र लाईसन्सधारी में से 289 शस्त्र जमा किए गए हैं. जबकि 78 लाईसेन्स धारकों को छूट दी गई हैं. इसमें से एक शस्त्र रद्द कर दिया गया है और चार शस्त्र जमा करने की प्रक्रिया जारी हैं.                                                                                                                        * सभी थाना क्षेत्र में कडी गश्त                                                                                                                                      मंगलवार 13 जनवरी को शाम 5 बजे से सभी तरह के चुनाव प्रचार और सभाएं बंद कर दी गई. पश्चात सभी थाना क्षेत्र में पुलिस गश्त और पेट्रोलिंग बढा दी गई हैं. तीन दिन तक शराब बिक्री बंद रहने से अवैध शराब की बिक्री और गैर कानूनी गतिविधियों पर भी पुलिस की कडी नजर हैं.
* नागरिकों से सहयोग की अपील
गुरूवार 15 जनवरी को मतदान और शुक्रवार 16 जनवरी को मतगणना होनेवाली है. संंपूर्ण चुनाव प्रक्रिया शांतिपूर्वक और भयमुक्त वातावरण में संपन्न होने के लिए विधानसभा चुनाव के दौरान जिस तरह शहरवासियों का सहयोग मिला उसी तरह मनपा चुनाव में भी चुनाव आयोग के निर्देशों का पालन करते हुए नागरिक पुलिस विभाग को सहयोग दे.
– राकेश ओला, पुलिस आयुक्त अमरावती.

Back to top button