अपराधियों पर पुलिस का कडा एक्शन प्रारंभ

क्राइम की टीमें लगी काम से

* सीपी अरविंद चावरिया ने अपनाए सख्त तेवर
अमरावती/दि.4 – शहर में बढती आपराधिक वारदातों और गैरकानूनी धंधों पर अंकूश लगाने के वास्ते पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने कडे तेवर अपनाए हैं. उनके निर्देश पर क्राइम ब्रांच सहित पुलिस के अनेक दल विभिन्न भागों में कुख्यातों को खोजकर उन पर कार्रवाई कर रहे हैं. लगातार पेट्रोलिंग जारी है. बता दें कि, बुधवार को पुलिस ने दो बडे एक्शन किए. एक मामले में कुख्यात गुंडे पर एमपीडीए की कार्रवाई कर वर्षभर के लिए आरोपी की जेल में रवानगी कर दी. दूसरे प्रकरण में देशी कट्टे और 6 राउंड कारतूस के साथ आरोपी को शहरी क्षेत्र में होशियारी से दबोचा गया. बता दें कि, खाकी जिले के नगरीय भागों में हुए निकाय चुनाव दौरान अलर्ट रही. ऐसा ही मामला अब महापालिका चुनाव को देखते हुए नजर आ रहा है. महापालिका के चुनाव कार्यक्रम की घोषणा इसी माह होने की संभावना बताई जा रही. तथापि कानून और व्यवस्था बनाए रखने के लिए सीपी चावरिया द्वारा दिए गए निर्देश कारगर दिख रहे हैं.
* अपराध शाखा ने संभाला मोर्चा
पुलिस आयुक्त द्वारा शहर के एक-एक अपराधी को चुनकर बाहर निकालने और उन पर कडे एक्शन के निर्देश दिए गए थे. उनके आदेश का असर अब साफ दिखाई दे रहा है. अपराध शाखा ने मोर्चा संभाल लिया है. शाखा के सर्वेसर्वा इंस्पेक्टर संदीप चव्हाण के नेतृत्व में लगातार कार्रवाईयां की जा रही है. इतना ही नहीं तो अपराध शाखा ने शहर में हुए मर्डर जैसे अपराधों में भी आरोपियों को तेजी खोजकर दबोचा है. पिछले कुछ दिनों में पिस्टल, जिंदा कारतूस, चाकू और घातक हथियारों के साथ कई आरोपियों को पकडा गया है. सीपी चावरिया के निर्देश पर ही एक खतरनाक अपराधी पर एमपीडीए अंतर्गत कार्रवाई की गई है. शहरवासियों ने पुलिस के इस अभियान का स्वागत किया है. लोगों का कहना है कि, अपराधियों पर पुलिस का खौंफ दिखाई दे रहा है. पुलिस आयुक्त चावरिया ने कहा कि, अपराधियों को किसी भी कीमत पर बक्शा नहीं जाएगा. अमरावती को अपराधों के मामले में मुक्त या लगभग नहीं समान करने पर हमारा जोर है.
* कई गुंडों पर गिरेगी गाज
पुलिस सूत्रों ने अमरावती मंडल को बताया कि, शीघ्र होनेवाले चुनावों को देखते हुए कई प्रकार के गैरकानूनी धंधों पर रोक लगाई जाएगी. अपराध शाखा की टीमें रात-दिन सक्रिय है. जल्द ही शहर के बडे-बडे नामचीन गुंडों पर गाज गिरनेवाली है.

Back to top button