पुलिस ने पकडे 5 प्रेमी युगल
पार्क और सुनसान इलाके मेें चल रहा पुलिस का हंटर

महिला सुरक्षा व दामिनी पथक एक्शन मोड में
अमरावती/दि.24 – इन दिनों महाविद्यालयीन छात्र-छात्राएं शहर के पार्क व अन्य सुनसान इलाके में दिखाई दे रहे है. प्रेमी युगलों की हरकतों से किसी तरह की अनहोनी न हो, इस बात का ध्यान रखते हुए पुलिस विभाग ने कडा रुख अपनाते हुए ऐसे क्षेत्रों में हंटर चलाना शुरु किया है. महिला सुरक्षा व दामिनी पथक एक्शन मोड मेें है. रोजाना प्रेमी युगलों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है. आज फिर 5 प्रेमी युगलों को पकडकर फ्रेजरपुरा पुलिस थाना लाया गया.
अलग-अलग पार्क और सुनसान इलाकों में कई प्रेमी युगल मौज मस्ती के लिए जाते है. रोजाना कार्रवाई होने के बाद भी प्रेमी युगल अपनी हरकतों से बाज नहीं आ रहे. पुलिस विभाग द्बारा छेडे गए अभियान में पकडे गए प्रेमी युगलों को संबंधित पुलिस थाने में लाकर उन्हें कडी हिदायत दी जाती है. पालकों को बुलाकर समझाईश देते हुए उनके हवाले किया जा रहा है. आज भी पार्क व सुनसान इलाके में रंगरलिया मनाते हुए दामिनी पथक ने 5 प्रेमी युगलों को पकडकर फ्रेजरपुरा पुलिस थाने पहुंचाया. प्रेमी युगल बचकानी हरकत करते हुए मौज मस्ती के लिए सुनसान इलाके में जाते है. परंतु ऐसे इलाके में आवारा गुंडे तरह के आरोपी घुमते रहते है, ऐसे प्रेमी युगलों का लाभ उठाकर वे उनके पास से मोबाइल, गहने, रुपए आदि चीजे लूटते है. इसके अलावा बलात्कार की घटनाएं भी सामने आती है. इन सभी घटनाओं का अंकुश लगाने की दृष्टि से पुलिस विभाग द्बारा सराहनीय कदम उठाया गया है. अभियान के तहत रोजाना प्रेमी युगलों को उठाकर पुलिस थाने लाया जा रहा है. इस दिशा में पालक भी सावधानी बरते, ऐसा आवाहन पुलिस विभाग द्बारा किया जा रहा है.





