पुलिस ने फिल्मी अंदाज में दबोचे गोवंश तस्कर
250 किमी तक पीछा कर किया

अकोला/ दि. 17 – पुलिस ने गोवंश तस्करी के एक बड़े दावे को ध्वस्त करते हुए एक आरोपी को फिल्मी स्टाइल में गिरफ्तार किया है. करीब 250 किलोमीटर तक पीछा करने, जानलेवा हमले का सामना करने और अंतत: ट्रक को रोककर आरोपी को पकड़ने में कामयाबी मिली. इस दौरान तीन अन्य आरोपी फरार होने में सफल रहे.
गौवंश तस्करी के लिए इनोवा गाड़ी में निकले आरोपियों का अकोला में नाटकीय पीछा समाप्त हुआ.यह साहसिक कार्रवाई जलगांव की एलसीबी पुलिस से मिली जानकारी के आधार पर शुरू हुई.मुक्ताईनगर से निकली इनोवा कार का गोवंश तस्करी के लिए उपयोग होने की सूचना मिलते ही पुलिस ने कार का पीछा करना शुरू कर दिया.इस पीछे के दौरान, आरोपियों ने जलगांव एलसीबी पुलिस निरीक्षक पर गाड़ी चढ़ाने की कोशिश की और मौके से फरार हो गए. चूंकि यह मामला अत्यंत गंभीर था,अकोला पुलिस को तुरंत सतर्क किया गया. अकोला के पुराने शहर पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक नितिन लेवरकर के मार्गदर्शन में, पुलिस उपनिरीक्षक करणकार और उनकी टीम ने आधी रात को रिधोरा पॉइंट पर एक ट्रक को रोककर संदिग्ध वाहन को घेर लिया.
इस कार्रवाई में, इनोवा गाड़ी से गोवंश प्रजाति का एक बैल और धारदार हथियार के साथ अरबाज खान (निवासी अकोट फाइल) नामक मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया गया. आरोपी को कानूनी प्रक्रिया पूरी करने के बाद मुक्ताईनगर पुलिस को सौंप दिया गया है.पुलिस कार्रवाई के दौरान, तीन अन्य आरोपी मौके से फरार हो गए, जिनकी तलाश में विभिन्न स्थानों पर छापे मारे जा रहे हैं.यह मामला केवल गोवंश तस्करी तक ही सीमित नहीं है, बल्कि अब इसे पुलिस पर सीधे हमले के रूप में भी देखा जा रहा है. पुलिस पर हमला कर भागने का प्रयास कानून को सीधी चुनौती देने जैसा है.यह घटना केवल आपराधिक नहीं, बल्कि कानून के रखवाले पर समाज के विश्वास को हिला देने वाली है. अकोला पुलिस ने समय पर और प्रभावी कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर समाज को राहत दी है, लेकिन शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास में महकमा जुटा है.





