शहर में पुलिस का रातभर कॉम्बिंग ऑपरेशन
26 कार्रवाई की गई, अनेक स्थानों पर रेड

* सीपी चावरिया के नेतृत्व में नाकाबंदी, सर्च ऑपरेशन
* दर्जनों फोरव्हीलर्स की चेकिंग, मची थी खलबली
अमरावती/ दि. 12- जनप्रतिनिधियों और राजनैतिक दलों के पदाधिकारियों द्बारा टारगेट बनाए जा रहे पुलिस दल ने शुक्रवार रात अचानक आयुक्तालय के सभी 10 थाना क्षेत्रों में जोरदार कॉम्बिंग ऑपरेशन चलाकर बडी मात्रा में हथियार और अवैध शराब जब्त की. दो दर्जन से अधिक स्थानों पर रेड की गई. उसी प्रकार 20 से अधिक जगह नाकाबंदी कर वाहनों और फोरव्हीलर्स की कडी जांच की गई. यह ऑपरेशन सीपी अरविंद चावरिया के मार्गदर्शन में डीसीपी गणेश शिंदे ने ऑन रोड रहकर सारी रात चलाया. शिंदे स्वयं पूरे ऑपरेशन दौरान मौजूद रहे. पुलिस की अचानक कार्रवाई से गुंडे बदमाशों में खलबली मची. वहीं आम लोगों के भी वाहनों की पुलिस ने जगह- जगह तलाशी ली.
जानकारी के अनुसार सीपी चावरिया ने गुंडे बदमाशों पर एक्शन लेने और अवैध शराब सहित गैर कानूनी धंधों के विरूध्द कार्रवाई करने शुक्रवार शाम एकाएक कॉम्बिंग ऑपरेशन के आदेश दिए. डीसीपी एसीपी सहित थानेदारों ने स्टाफ को लेकर अपने-अपने एरिया में मोर्चे संभाल लिए. पुलिस ने बताया कि विशेष शाखाओं और थाना पुलिस ने 26 जगह छापा मार कार्रवाई की.
* थाना निहाय कार्रवाई
थाना निहाय कार्रवाई की बात करें तो राजापेठ क्षेत्र में प्रोहीबिशन की दो, नागपुरी गेट में युवा शस्त्र अधिनियम की एक- एक कोतवाली ने प्रोहीबिशन की एक, फ्रेजरपुरा में शस्त्र अधिनियम और प्रोहिबिशन की एक- एक, बडनेरा में मुंबई पुलिस कानून का एक मामला एवं नांदगांव पेठ में बीएनएस की धारा 310 के तहत 6 आरोपियों को धरा गया. उसी प्रकार क्राइम यूनिट वन ने शस्त्र अधिनियम, प्रोहिबिशन और ुजुआ एक्ट के एक एक मामले को पकडा. क्राइम यूनिट 2 ने प्रोहिबिशन के तीन, यातायात शाखा गाडगेनगर और फ्रेजरपुरा ने ड्रंक एवं ड्राइब के क्रमश: 5 तथा 2 मामले पकडे.
सूत्रों ने दावा किया कि राज्य के गृह विभाग के निर्देश पर कॉम्बिंग ऑपरेशन सभी आयुक्तालय क्षेत्र में चलाए जा रहे हैं. वही अमरावती के बारे में भी विधान मंडल में सवाल उपस्थित किए जाने के बाद खाकी निशाने पर आ गई थी. पखवाडे भर पहले पुलिस वालों का ही सरेआम मर्डर कर दिया गया था. ऐसे में पनपते गैर कानूनी धंधों के खिलाफ आवाज उठाई जा रही थी. जिससे पुलिस ने अपराधियों की धडपकड तेज कर दी है.





