पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया को रोटरी क्लब अंबिका की मानद सदस्यता
क्लब की तरफ से पीन प्रदान कर किया गया सत्कार

अमरावती/ दि.7 – अमरावती के पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया का रोटरी क्लब ऑफ अमरावती अंबिका की तरफ से हाल ही में सत्कार किया गया. इस अवसर पर क्लब ने उन्हें सम्मानपूर्वक मानद सदस्यता बहाल करते हुए रोटी की पीन प्रदान की.
स्वागत समारोह में क्लब के अध्यक्ष रोटेरियन अमोल चवने व सचिव डॉ. लोभस घडेकर ने पुलिस आयुक्त का हार्दिक स्वागत करते हुए उन्हें क्लब का कार्य व भविष्य के उपक्रमों की जानकारी दी. क्लब द्बारा हाल में स्वास्थ्य, शिक्षण, महिला मजबूतीकरण, पर्यावरण संवर्धन जैसे विविध क्षेत्र में प्रशंसनीय कार्य किया है. कार्यक्रम के दौरान पुलिस अयुक्त ने क्लब के कार्यों की प्रशंसा करते हुए रोटरी परिवार से जूडने पर सकारात्मक और प्रेरणादायी अवसर रहने की बात कही. उन्होंने रोटरी क्लब अंबिका की मानद सदस्यता स्विकार करते हुए क्लब के उपक्रमों को आवश्यक सहयोग का आश्वासन दिया. इस विशेष अवसर पर अध्यक्ष अमोल चवने ने उन्हें रोटरी बैच लगाकर सम्मानित किया. सचिव डॉ. लोभस घडेकर ने क्लब के कार्यों की जानकारी दी. इस अवसर पर रोटरी क्लब के सुरेश मेठी, अतुल कोल्हे, डॉ. समिर केडिया, डॉ. शशीकांत थोरात सहित अनेक रोटरी सदस्य उपस्थित थे. पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया को मानद सदस्यता बहाल करने पर क्लब के सदस्यों में उत्साह का वातावरण दिखाई दिया.





