पुलिस आयुक्त ने अच्छे कामों के लिए थपथपाई पीठ

पुलिस अधिकारी कर्मचारियों का हुआ सम्मान

अमरावती / दि. 12 – आज पुलिस आयुक्तालय में क्राइम बैैठक का आयोजन हुआ था. जिसमें सभी डीसीपी, एसीपी और पुलिस निरीक्षक मौजूद रहे. इस बैठक में पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया द्बारा उन पुलिस अधिकारी व कर्मचारियों को अच्छा प्रदर्शन करने और कार्रवाई करने पर सम्मानित किया गया है. जैसे कि एमडी विरोध की कार्रवाई शराब, हुक्का, इस्पा, चोरी के अपराधों को डिटेक्ट करना, आर्मएक्ट हत्या जैसे घटनाओं में तुरंत एक्शन कर आरोपियों को गिरफ्तार करना, अच्छा पुलिसिंग का प्रदर्शन करना ऐसे पुलिस अधिकारी और कर्मचारियों का सम्मान किया गया है. जिसमें अपराध शाखा यूनिट 1, अपराध शाखा यूनिट 2, कोतवाली पुलिस स्टेशन की डीबी. टीम नांदगांव पुलिस स्टेशन की डीबी टीम और गाडगेनगर पुलिस स्टेशन की टीम उसी के साथ इन पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक को पुलिस आयुक्त चावरिया ने सम्मान पत्र देकर इनकी पीठ थपथपाई.

Back to top button