तीन आरोपियों को 6 दिन पुलिस कस्टडी
प्रेमी की सहायता से पत्नी ने पति को मार डाला

-
एक बोरे के अंदर पुलिस को मिली थी लाश
वर्धा/दि.7 – नई आष्टी में पत्नी ने ही प्रेमी और उसके साथी के सहयोग से पति की हत्या कर डाली. यह बात तहकीकात में उजागर हुई. इस मामले में पुलिस ने मृतक की पत्नी समेत प्रेमी और एक संदेहास्पद व्यक्ति को गिरफ्तार किया है. अदालत ने तीनों आरोपियों को 6 दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है.
नई आष्टी परिसर में 4 फरवरी को एक बोरे में लाश बरामद हुई. इसकी खबर मिलते ही पुलिस ने घटनास्थल पहुंचकर लाश की शिनाख्त की. जिसमें मृतक जगदीश भानुदास देशमुख (35) होने की बात पता चली. इसके बाद मृत जगदीश की मां ने दी शिकायत पर हत्या का अपराध दर्ज किया गया. पुलिस ने तहकीकात शुरु की. मृतक की पत्नी व रिश्तेदारों से पूछताछ की. तब हत्या जगदीश की पत्नी ने ही की, ऐसा संदेह बढ गया. घटना के एक दिन पहले मृत जगदीश की पत्नी, उसका प्रेमी शुभम भिमराव जाधव व शुभम का चचेरा मामा विजय रामदास माने ने जगदीश को जान से मारने का षडयंत्र रचा था. यह बात तहकीकात में सामने आयी. इसके बाद पुलिस ने तीनों को गिरफ्तार किया. इसके अदालत ने तीनों आरोपियों को 6 दिन पुलिस कस्टडी में रखने के आदेश दिये है.





