पुलिस ने डिटेन किए 7 किन्नर
साथियों पर प्राणघातक हमला किया था

अमरावती/दि.27 – शहर में लगातार चल रहे किन्नर गुटों के आपसी विवाद में मंगलवार दोपहर शेगांव नाका क्षेत्र की आशियाड कॉलोनी में हुए प्राणघातक हमले के सिलसिले में पुलिस ने मंगलवार शाम 7 किन्नरों को डिटेन करने का दावा किया. बता दें कि, हमले में 3 ट्रांसजेंडर्स गंभीर हुए थे. उनका अस्पताल में उपचार शुरु है. वारदात के बाद ट्रांसजेडर्स ने राजकमल चौक पर अचानक चक्काजाम आंदोलन भी किया था.