धारदार हथियारों व नायलॉन मांजा बिक्री पर पुलिस की नजर
सीपी आरती सिंह ने जारी किया आदेश

अमरावती/दि.12- विभिन्न ऑनलाईन शॉपिंग वेबसाईटस् के जरिये लोगबाग तेज धारदार व प्राणघातक हथियार बडे सहज तरीके से खरीदते है. पर ऐसे हथियार उन्हें घर पहुंच मिलते है. इस बात के मद्देनजर 9 इंच से अधिक लंबाई व 2 इंच से अधिक चौडाई का पाता रहनेवाले धारदार हथियारों की ऑनलाईन खरीदी-बिक्री पर शहर पुलिस द्वारा पूर्ण रूप से प्रतिबंध लगाया गया है. साथ ही ऐसे हथियारों की खरीदी करनेेवाले ग्राहकों की जानकारी संबंधित कंपनियों से मांगी गई है. इसके साथ ही आम लोगों सहित पशु-पक्षियों के लिए खतरनाक साबित हो चुके नायलॉन मांजा की भी अमरावती शहर में ऑनलाईन व ऑफलाईन बिक्री करने पर कडा प्रतिबंध लगाया गया है तथा इस प्रतिबंध का उल्लंघन करनेवालों के खिलाफ कडी कार्रवाई किये जाने की बात कही गई है.





