नशे के कारोबार पर पुलिस का जबरदस्त वार
छोटी मछलियों पर हाथ डालने की बजाए बडी मछलियां फांसी जा रही

* सीपी चावरिया व क्राईम पीआई चव्हाण चला रहे नियोजनबद्ध अभियान
* पूरी गोपनियता रखते हुए ड्रग तस्करों पर रखी जा रही पैनी नजर
* सभी पुलिस थानों को भी रखा गया है अलर्ट, कोताही पर कार्रवाई की दी है चेतावनी
अमरावती /दि.17- अमरावती शहर पुलिस आयुक्तालय का जिम्मा संभालने के बाद पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया द्वारा शहर में होनेवाली एमडी ड्रग्ज की तस्करी व विक्री को रोकने हेतु अपना पूरा ध्यान केंद्रित किया गया है. साथ ही सीपी चावरिया ने अब तक के अपने कार्यकाल के दौरान एमडी ड्रग्ज सहित मादक पदार्थों के व्यवसाय के खिलाफ अपना रुख भी स्पष्ट कर दिया है. जिसके चलते विगत कुछ माह के दौरान आए दिन एमडी ड्रग्ज तस्करों को पकडा जा रहा है. खास बात यह है कि, इससे पहले ड्रग तस्करी को लेकर होनेवाली कार्रवाईयों के दौरान महज दो ग्राम से 10 ग्राम एमडी ड्रग्ज की खेप पकडी जाती थी और ड्रग की खेप को इधर से उधर पहुंचाने वाले ड्रग पेडलर ही पुलिस के हत्थे चढते थे तथा ड्रग्ज तस्करी के व्यवसाय में लिप्त रहनेवाली बडी मछलिया व बडे-बडे मगरमच्छ बच निकलते थे. परंतु अब पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने अपराध शाखा के पुलिस निरीक्षक संदीप चव्हाण को साथ लेकर ड्रग तस्करी में लिप्त बडी मछलियों को निशाना बनाना शुरु किया है. जिसके चलते आए दिन एमडी ड्रग्ज की बडी खेप पकडने के साथ-साथ इस व्यवसाय में लिप्त बडी मछलियों को भी जाल में फांसा जा रहा है.
खास बात यह है कि, एमडी ड्रग्ज तस्करी के खिलाफ की जानेवाली किसी भी बडी कार्रवाई को लेकर जबरदस्त गोपनियता रखी जाती है और उस बात को केवल पुलिस आयुक्त चावरिया व क्राईम ब्रांच के पीआई संदीप चव्हाण के बीच ही रखा जाता है, ताकि बात कहीं पर भी लिक न हो और छापे की कार्रवाई सफल रहने के साथ ही आरोपी व माल को पकडा जा सके. इसके साथ ही शहर पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया ने सभी पुलिस थानों को भी अलर्ट करते हुए स्पष्ट किया कि, यदि किसी भी पुलिस थाने ने नशे के कारोबार के खिलाफ कार्रवाई करने में कोई भी कोताही बरती और यदि इसे लेकर किसी भी तरह की कोई शिकायत प्राप्त हुई, तो संबंधित पुलिस थाने को कार्रवाई के लिए पूरी तरह से तैयार रहना होगा. क्योंकि उस पुलिस थाने के खिलाफ कार्रवाई में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.
* शहरवासियों में भी नशे के खिलाफ बढी जनजागृति
– लोगबाग खुद होकर पुलिस को फोन करते हुए दे रहे ड्रग तस्करों की जानकारी
मादक पदार्थों की तस्करी और नशे के खिलाफ पुलिस द्वारा एक के बाद एक धडाधड की जाती कार्रवाईयों के बाद आम लोगों में भी पुलिस को लेकर भरोसा बढा है और नशे के खिलाफ अच्छी-खासी जनजागृति भी पैदा हुई है. यही वजह है कि, अब लोगबाग नशे के खिलाफ खुद ही बढ-चढकर आगे आ रहे है और सोशल मीडिया से लेकर अपनी जान-पहचान वाले सर्कल में नशे के खिलाफ खडे होने और घर में जवान होते बच्चों को नशे की लत से बचाने हेतु मैसेज वायरल कर रहे है. जिसके तहत एमडी ड्रग्ज का कारोबार करनेवाले लोगों की जानकारी पुलिस को चुपके से डायल 112 पर देने का आवाहन भी किया जा रहा है और यह भी कहा जा रहा है कि, पुलिस को बेझिझक ड्रग्ज तस्करों की जानकारी दी जानी चाहिए. क्योंकि पुलिस द्वारा जानकारी देनेवाले व्यक्ति के नाम का कभी खुलासा ही नहीं किया जाता. अत: ड्रग तस्करों से डरने की कोई जरुरत नहीं है. खास बात यह है कि, इस तरह मुहिम विशेष तौर पर शहर के पश्चिमी क्षेत्र में स्थित रिहायशी इलाको में जमकर चल रही है.





