यवतमाल में एक लाख की रिश्वत लेते धरा गया थानेदार

अमरावती एसीबी के दल ने अवधूतवाडी पुलिस थाने में मारा छापा

* जमीन से संबंधित मामला रफा-दफा करने थानेदार रणधीर ने मांगी थी रिश्वत
अमरावती/यवतमाल/दि.12- अमरावती एंटी करप्शन विभाग की टीम ने यवतमाल जिले में एक अहम छापा मार कार्रवाई की. इस दौरान यवतमाल के अवधूतवाडी पुलिस स्टेशन के पुलिस निरीक्षक नरेश रणधीर को 1 लाख रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया.
जानकारी के अनुसार, पीआई रणधीर ने जमीन से संबंधित एक मामले में शिकायतकर्ता व्यक्ति से रिश्वत की मांग की थी. जिसकी जानकारी शिकायतकर्ता ने अमरावती एसीबी को दी थी. पश्चात मामले की पडताल और जानकारी की पुष्टि करते हुए अमरावती एसीबी के दल ने यवतमाल के अवधूतवाडी पुलिस थाने में अपना जाल बिछाया और थानेदार नरेश रणधीर को शिकायतकर्ता से एक लाख रुपए की रिश्वत लेते रंगेहाथ गिरफ्तार किया गया.
इस घटना से यवतमाल जिले में पुलिस विभाग की छवि पर सवाल उठने लगे हैं. साथ ही इस कार्रवाई के चलते यवतमाल जिला पुलिस में अच्छा-खासा हडकंप भी व्याप्त है. मामले की जानकारी देते हुए एंटी करप्शन विभाग ने कहा है कि ऐसे मामलों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी और सभी दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.

Back to top button