समझाने गए पुलिस पाटिल के साथ मारपीट
वलगांव थाना क्षेत्र के रसलपुर साउर की घटना, मामला दर्ज

अमरावती/दि.14 – पत्नी और बच्चो के साथ घर में मारपीट करनेवाले व्यक्ति को समझाने गए पुलिस पाटिल के साथ मारपीट कर उन्हें जान से मारने की धमकी देकर शासकीय काम में दुविधा निर्माण करनेवाले उमेश नत्थु केने (45) के खिलाफ वलगांव पुलिस ने विविध धाराओं के तहत मामला दर्ज किया हैं.
जानकारी के मुताबिक रसलपुर साउर के पुलिस पाटिल रविंद्र जनार्दन बोंडे (56) द्बारा दर्ज की गई शिकायत के मुताबिक गांव में रहनेवाले उमेश केने (45) ने सोमवार 13 अक्तूबर को दोपहर 1 बजे के दौरान अपनी पत्नी के साथ घर में मारपीट की. घर में हुए इस विवाद की जानकारी देने के लिए संबंधित महिला पुलिस पाटिल रविंद्र बोंडे के पास पहुंची. उसने पुलिस पाटिल को बताया की पिछले दो दिनों से उसका पति उमेश केने घर आकर उसे और बच्चों के साथ मारपीट कर रहा हैं. इस कारण पुलिस पाटिल बोंडे उमेश को समझाने के लिए उसके घर पर गए तब उमेश ने संतप्त होकर पुलिस पाटिल के साथ गलीगलौच करते हुए कॉलर पकडकर थप्पड मारा और जान से मारने की धमकी दी. शासकीय काम में दुविधा निर्माण करनेवाले उमेश केने के खिलाफ पुलिस पाटिल रविंद्र बोंडे ने वलगांव थाना पहुंचकर शिकायत दर्ज की. पुलिस ने आरोपी उमेश केने के खिलाफ बीएनएस की धारा 132, 121 (1), 351 (2) और 352 के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू की है.





