महिला पुलिस कर्मी की मृत्यु मामले में पुलिस कर्मी पति गिरफ्तार

बीती शाम गुरुकृपा कॉलोनी स्थित घर में मिला था शव

* फ्रेजरपुरा थाने में सिपाही की तौर पर पदस्थ थी महिला
* मृतका की मां ने फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज कराई शिकायत
* पति-पत्नी के बीच विगत कई दिनों से चल रहा था झगडा
* इससे पहले भी फ्रेजरपुरा थाने में दर्ज हुआ था एनसी मैटर
* महिला पुलिस कर्मी 8-9 दिनों से थी ‘सीक लीव’ पर
* मृतका के परिवार में 13 वर्ष का बेटा व 8 वर्ष की बेटी
* प्रत्यक्षदर्शियों के बयान के आधार पर 2 नकाबपोशों की चल रही तलाश
अमरावती /दि.2- स्थानीय फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में महिला पुलिस सिपाही के तौर पर पदस्थ रहनेवाली आशा धुले नामक महिला पुलिस कर्मी की गत रोज शहर के वडाली क्षेत्र में गुरूकृपा कॉलोनी स्थित उसके निवास पर संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हुई थी और उस महिला का शव उसके ही घर की फर्श पर पडा मिला था. इस घटना के बाद मृतक महिला की मां ने फ्रेजरपुरा पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराते हुए अपनी बेटी की मौत को संदेहास्पद बताने के साथ ही अपने दामाद को लेकर संदेह जताया था. जिसके चलते फ्रेजरपुरा पुलिस ने अपराधिक मामला दर्ज करते हुए उक्त महिला के पति सचिन तायडे को गिरफ्तार किया है. जिससे पूछताछ करते हुए मामले की जांच-पडताल करनी शुरु की गई है.
इस संदर्भ में फ्रेजरपुरा पुलिस के सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक फ्रेजरपुरा थाने में ही तैनाती रहनेवाली आशा धुले नामक महिला गुरुकृपा कॉलोनी में अपने पति सचिन तायडे तथा 13 वर्षीय बेटे व 8 वर्षीय बेटी के साथ रहा करती थी. इस महिला का पति सचिन तायडे भी पुलिस की सेवा में तैनात है और इस समय राज्य आरक्षित पुलिस बल यानि एसआरपीएफ के ग्रुप-9 में पदस्थ है. पता चला है कि, उक्त महिला का अपने पति के साथ विगत कई दिनों से किसी पारिवारिक वजह के चलते झगडा चल रहा था. जिसे लेकर फ्रेजरपुरा थाने में एनसी मैटर भी दाखिल किया गया था. वहीं उक्त महिला पुलिस कर्मी विगत 8-9 दिनों से स्वास्थ कारणों के चलते अवकाश पर थी और अपने घर पर ही रह रही थी. जिसका शव बीती शाम उसके ही घर में फर्श पर पडा मिला. जिसके बारे में जानकारी मिलते ही फ्रेजरपुरा पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पंचनामा करते हुए शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया और मामले की जांच करनी शुरु की गई.
पुलिस सूत्रों के मुताबिक उक्त महिला के घर के आसपास रहनेवाले कुछ लोगों ने पुलिस को बताया था कि, उन्होंने बीती शाम उक्त महिला के घर से दो नकाबपोश लोगों को बाहर जाते देखा था. ऐसे में अब पुलिस इस पूरे परिसर में लगे सीसीटीवी कैमरों के फूटेज भी खंगाल रही है, ताकि उन दो नकाबपोशों के बारे में पता लगाया जा सके. इसी बीच मृतक महिला आशा धुले की मां द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर फ्रेजरपुरा पुलिस ने मृतका के पुलिस कर्मी पति सचिन तायडे को भी गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ करते हुए मामले की जांच-पडताल करनी शुरु की गई है.
इस घटना को लेकर गुरुकृपा कॉलोनी व वडाली परिसर सहित पूरे शहर में अच्छी-खासी सनसनी व्याप्त है. साथ ही महिला पुलिस कर्मी की संदेहास्पद मौत को लेकर कई तरह की चर्चाएं भी चल रही है.

Back to top button