दुर्घटना में घायल पुलिस कर्मचारी की उपचार के दौरान मौत

* मनोरा गांव में शोक की लहर
वाशिम/ दि. 29 – मनोरा के पुलिस कर्मचारी अमोल राठोड (39) को दो दिन पहले वाशिम में हुई दुर्घटना के बाद उपचार के लिए अकोला के अस्पताल में भर्ती किया गया. जहां 28 जुलाई को उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई. उनके घर में मां, पत्नी, एक बेटी, एक बेटा और भाई भाभी है. उनके निधन की घटना से पूरे गांव में शोक की लहर छा गई तथा राठोड परिवार पर दु:खों का पहाड टूट पडा.
बताया गया कि मृतक पुलिस कर्मचारी अमोल राठोड के पिता भी पुलिस विभाग में कार्यरत थे. आसेगांव पुलिस स्टेशन में कार्यरत रहते समय उनकी भी दुर्घटना में मौत हो गई थी. उनकी मौत के बाद उनकी जगह पर अमोल राठोड को पुलिस विभाग में नौकरी दी गई थी. पिता के बाद पुत्र की भी दुर्घटना में मौत होने के चलते उनके परिवार पर दु:खों का पहाड टूट पडा और गांव में शोक की लहर छा गई.

 

Back to top button