नकली शराब के गोदाम पर पुलिस का छापा
3.14 लाख रुपए का माल जब्त

* क्राईम ब्रांच युनिट-2 की वसंत टाकीज से सटकर स्थित गोदाम पर कार्रवाई
* एमपी से हल्के दर्जे की गोवा कंपनी की शराब लाकर भरी जाती थी खाली बोतल में
* दो आरोपियों को स्विफ्ट डिजायर कार के साथ पकडा
अमरावती /दि.16– क्राईम ब्रांच युनिट-2 के दल ने मंगलवार 15 जुलाई को मिली जानकारी के आधार पर अमरावती शहर के जयस्तंभ चौक के पास स्थित वसंत के पास के गोदाम पर छापा मारकर नकली शराब का जखीरा बरामद करने में सफलता प्राप्त की है. पुलिस के दल ने इस प्रकरण में दो आरोपियों को नकली शराब बेचने के फिराक में स्विफ्ट डीजायर कार में घूमते हुए पकड लिया. इस कार्रवाई से यह बात स्पष्ट हो गई है कि शहर में नकली शराब व्यवसाय जोरशोर से चल रहा है. गिरफ्तार किए गये आरोपियों का नाम संतोषी नगर निवासी गौरव उर्फ विक्की किशोर मातोले तथा रतनगंज निवासी राज सुनील साहू हैं.
जानकारी के मुताबिक क्राईम ब्रांच युनिट – 2 के निरीक्षक संदीप चव्हाण को जानकारी मिली थी कि शहर में मध्यप्रदेश से हलके दर्जे की गोवा कंपनी की विस्की शराब लाकर रॉयल स्टैग विस्की शराब की खाली बोतल में भरकर अमरावती शहर में बेची जाती है. दो संदिग्ध शहर में स्विफ्ट डीजायर कार में यह नकली शराब बेचने के लिए घूम रहे है, इस जानकारी के आधार पर क्राईम ब्रांच के दल ने दोनों आरोपियों को कार के साथ पकड लिया और उनसे की गई कडी पूछताछ के दौरान उन्होंने अपने गोदाम की जानकारी दी. गिरफ्तार आरोपियों के नाम संतोषी नगर निवासी गौरव उर्फ विक्की किशोर मातोले तथा रतनगंज निवासी राज सुनील साहू हैं. इन दोनों आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस के दल ने वसंत टॉकीज से सटकर स्थित आरोपियों के गोदाम पर छापा मारकर वहां का जायजा किया तब उसमें 97 हजार 650 रुपए मूल्य की 515 बोतल नकली शराब सहित रॉयल स्टैग कंपनी के 513 सील और 74 खाली बोतल समेत कुल 3 लाख 14 हजार 425 रुपए का माल जब्त कर लिया. इस कार्रवाई से यह बात स्पष्ट हुई है कि शहर में नकली शराब का व्यवसाय जोरशोर से चल रहा है. शहर के बार और वाईन शॉप में भी यह नकली शराब पहुंचने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता. पुलिस की इस कार्रवाई से राज्य उत्पादन शुल्क विभाग की कार्यप्रणाली पर प्रश्नचिन्ह निर्माण हो गया है. मामले की जांच पुलिस आगे कर रही है.





