अकबर नगर में जुआ अड्डे पर पुलिस का छापा

6 आरोपी गिरफ्तार, नकद 49 हजार रुपए जब्त

अमरावती /दि.19– नागपुरी गेट थाना क्षेत्र में आने वाले अकबर नगर के जुआ अड्डे पर क्राइम ब्रांच यूनिट-1 के दल ने छापा मारकर 6 जुआरियों को गिरफ्तार किया है. उनके पास से 49 हजार 940 रुपए का माल जब्त किया गया है. गिरफ्तार आरोपियों के नाम गुलजार नगर निवासी जुबेर शहा रउफ शहा (27), वहीद खान खलील खान (32), शेख अजहर शेख कमरुद्दीन (19), साबिर शहा हसन शहा (55), अकबर नगर निवासी अरशद खान रहेमत खान (32) और शेख अनवर शेख शमी (35) है. क्राइम ब्रांच यूनिट-1 का दल नागपुरी गेट परिसर में गश्त पर था, तब अकबर नगर पुल के पास टिन के शेड में कुछ युवक जुआ खेलते रहने की जानकारी मिली. जानकारी मिलते ही पुलिस निरीक्षक गोरखनाथ जाधव के नेतृत्व में सहायक निरीक्षक मनीष वाकोडे, उपनिरीक्षक प्रकाश झोपाटे, जवान सतीश देशमुख, फिरोज खान, सचिन बहाले, प्रशांत मोहोड, अलीमोद्दीन खतीब, नाजीमोद्दीन सैयद, विकास गुडधे, रणजीत गावंडे, सचिन भोयर, सूरज चव्हाण, निखिल गेडाम, अशोक खंगार और किशोर खेंगरे के दल ने जुआ अड्डे पर छापा मारकर 6 जुआरियों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथ पकड लिया. उनके पास से 49 हजार 940 रुपए जब्त कर लिये है. कार्रवाई के बाद सभी आरोपियों को नागपुरी गेट पुलिस के हवाले कर दिया गया है.

Back to top button