सोनगांव के जुआ अड्डे पर पुलिस की दबिश, पांच जुआरी दबोचे
पुलिस निरीक्षक अजय आकरे ने की कार्रवाई

अमरावती/दि.30 – ग्रामीण के थाना क्षेत्रों में पुलिस की बढती पेट्रोलिंग और अवैध धंधों पर दबिश देने से अवैध कारोबार करनेवालों में हडकंप मच गया है. इसका असर चांदुर रेलवे थाना क्षेत्र में काफी दिखाई दे रहा है.
प्राप्त जानकारी के मुताबिक चांदुर रेलवे के थानेदार पुलिस निरीक्षक अजय आकरे ने गुप्त सूचना मिलने के बाद तहसील में आनेवाले ग्राम सोनगांव में चल रहे जुआ अड्डे पर टीम के साथ दबिश देते हुए 5 जुआरियों को दबोच लिया. पकडे गए आरोपियों के पास से हजारों रुपए का माल और नकद राशि जब्त कर लिए है. आरोपियों पर महाराष्ट्र जुआ बंदी कानून के तहत अपराध दर्ज किया गया है.
यह कार्रवाई ग्रामीण पुलिस अधीक्षक विशाल आनंद, अपर पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत के निर्देश पर की गई है. इस कार्रवाई में पुलिस निरीक्षक अजय आकरे, नितिन शेंडे, राहुल वानखडे, राहुल इंगले, अतुल क्षीरसागर, संदीप बदुकले, शुभम मुर्मे, चालक मुजफ्फर शामिल थे.





