गावठी शराब अड्डे पर छापा, 1.48 लाख रुपए का माल जब्त

क्राइम ब्रांच व बडनेरा पुलिस की संयुक्त कार्रवाई

अमरावती /दि.24 – पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया के निर्देश पर क्राइम ब्रांच के निरीक्षख संदीप चव्हाम के नेतृत्व वाले दल ने पेट्रोलिंग के दौरान कोंडेश्वर रोड पर जंगल में अवैध गावठी शराब के अड्डे पर छापा मारकर करीबन 1 लाख 48 हजार 200 रुपए का माल जब्त कर उसे नष्ट कर दिया और इस रनिंग भट्टी के संचालक को कब्जे में ले लिया. कब्जे में लिए गए आरोपी का नाम बडनेरा शहर के सदगुरु नगर निवासी शक्तिसिंग कीर्तनसिंग बावरी (38) है.
जानकारी के मुताबिक आज शुक्रवार 24 अक्तूबर को क्राइम ब्रांच के निरीक्षख संदीप चव्हाण के नेतृत्व में हेड कांस्टेबल दीपक सुंदरकर, जहीर शेख, अतुल संभे, संग्राम भोजने, सूरज चव्हाण, चेतन कराले, संदीप खंडारे का दल पेट्रोलिंग कर रहा था तब उन्हें मिली गोपनिय जानकारी मिली कि कोंडेश्वर रोड के जंगल में बडनेरा निवासी शक्तिसिंग बावरी यह अवैध रुप से गावठी शराब निकाल रहा है. इस जानकारी के आधार पर क्राइम ब्रांच के दल इस रनिंग भट्टी पर छापा मारकर वहां का निरीक्षण किया तब एक टीन के शेड में शक्तिसिंग यह गावठी शराब निकालते दिखाई दिया. पुलिस के दल ने उसे कब्जे में लेकर गावठी हाथभट्टी निकालने का साहित्य, शराब समेत कुल 1 लाख 48 हजार 200 रुपए का माल जब्त कर बडनेरा थाने में उसके खिलाफ धारा 65 (क)(फ)(ड) महाराष्ट्र शराब बंदी कानून के तहत मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button