जुआ अड्डे पर छापा, 14 जुआरी गिरफ्तार

मोर्शी तहसील के राजुरवाडी की घटना

मोर्शी/दि.20 – ग्रामीण पुलिस स्थानीय अपराध शाखा की टीम ने मोर्शी तहसील के राजुरवाड़ी में एक जुआ रैकेट का भंडाफोड़ किया. वहां एक बड़े जुआ अड्डे का भंडाफोड़ हुआ और कुल 14 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया. उनके पास से 1 लाख 72 हजार 480 रुपये नकद, मोबाइल फोन और दोपहिया वाहन जब्त किए गए. यह कार्रवाई 18 जनवरी की रात को की गई.
गुप्त सूचना के आधार पर, स्थानीय अपराध शाखा के पुलिस कांस्टेबल रविंद्र बावने और उनकी टीम ने शिरखेड़ पुलिस स्टेशन परिसर पर छापा मारा. इस दौरान, कुछ लोगों को जुआ खेलते हुए रंगेहाथों पकड़ा गया. आरोपियों से कुल 12 हजार 480 रुपये नकद, 20 हजार रुपये के दो मोबाइल फोन और 1.40 लाख रुपये के तीन दोपहिया वाहन जब्त किए गए. इस मामले में पुलिस ने श्रीकृष्णा टेकम (43), शिव उर्फ मिथुन तंतरपाड़े (30), सुधाकर अजबराव सालबर्डे (50), रोशन दिवाकर ठाकरे (38), संजय छापाने (52), दिवाकर कुरवाडे, सुधाकर ठाकरे, गजानन राउत, दीपक ठाकरे, योगेश पोहोकर, पंकज अलोने, राजेश वानखेड़े, दादाराव छापाने और शुभम कुमरे के खिलाफ मामला दर्ज किया है.

 

Back to top button