गुजरात से लेकर यूपी तक हटाया पुलिस को

5 हजार किमी पीछा कर पोक्सो आरोपी को दबोचा

* अकोला अपराध शाखा की कार्रवाई
* 13 साल की पीडिता को बनाया शिकार
अकोला/ दि. 12- पुलिस की स्थानीय अपराध शाखा ने एसपी अर्चित चांडक के सफल व सटीक मार्गदर्शन में 5 हजार किमी लंबा सिने स्टाइल पीछा कर नाबालिग के रेपीस्ट को गत रात मध्यप्रदेश के इंदौर शहर से दबोचने में सफलता प्राप्त की. आरोपी तौहीद खान समीर खान (28, खैर मोहम्मद प्लॉट डाबकी रोड) में पुलिस जांच दल को गुजरात यूपी और मध्यप्रदेश के अनेक गांवों तथा शहरों में 8 दिनों तक छकाया. अब पुलिस ने उसे दबोच अकोला लाया है. आरोपी पर शहर के सभी 6 थाना क्षेत्र में चोरी, पोक्सों, आर्मएक्ट और बॉडी आफेन्स के भी मामले दर्ज होने की जानकारी आज आयोजित प्रेस वार्ता में एसपी अर्चित चांडक ने दी.
घर में घुसकर रेप
डाबकी रोड थाने में दर्ज शिकायत के अनुसार घर के लोग गणेश विसर्जन के लिए गये हैं, यह मौका देख आरोपी तौहीद खान ने अल्पवयीन के साथ चाकू का धाक दिखाकर रेप किया. पीडिता की शिकायत पर पुलिस ने बीएनएस की धारा 65 (1), 75 (1), 333, 351 (2), 351 (3), 352, सह कलम 4 (2), 6 (1), 8, 12 पोक्सो अनुसार अपराध दर्ज किया. एसपी चांडक ने अपराध शाखा के निरीक्षक शंकर शेलके को आरोपी को तत्काल दबोचने के निर्देश दिए. निरीक्षक शेलके के मार्गदर्शन में 4 जांच दल तैयार कर विभिन्न राज्यों और ठिकानों पर भेजे गये.
लगातार करता रहा यात्रा
आरोपी तौहीद खान पुलिस गिरफ्तारी से बचने के लिए गत 5-6 दिनों तक लगातार यात्रा करता रहा. वह अकोला से भागकर सूरत गया. वहां से अहमदाबाद, वहां से दिल्ली, फिर आगरा, फिर झांसी, फिर मध्यप्रदेश के भोपाल, दोबारा उत्तरप्रदेश के ललितपुर, गुना मध्यप्रदेश, शिवपुरी मध्यप्रदेश, उज्जैन, देवास होते हुए इंदौर पहुंचा. अकोला अपराध शाखा पुलिस उसकी तलाश में इंदौर पहुंची और बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, दरगाह, लॉजेस आदि जगह चेक करती रही.
इंदौर में बायपास पर गिरफ्तार
तकनीकी विश्लेषण से आरोपी के इंदौर बायपास होने का पता चला. सहायक निरीक्षक गोपाल ढोले अपना खास दल लेकर निजी वाहन से इंदौर पहुंचे. उनके पथक में अंबलदार शेख हसन, एजाज अहमद, मोहम्मद आमीर भी थे. सभी ने इंदौर पहुंच वेशांतर किया. आरोपी को बडी होशियारी से जाल बिछाकर दबोचा गया.
ढाई सौ फुटेज, 12 ट्रेनों की जांच
आरोपी तौहिद खान को दबोचने पिछले 4 दिनों से अकोला पुलिस ने फोरव्हीलर, रेलवे, ऑटो रिक्शा, विमान, बस इस प्रकार मिले उस वाहन से लगभग 5 हजार किमी दिन रात यात्रा कर लगभग 250 सीसी टीवी फुटेज खंगाले और एक दर्जन ट्रेनों की विविध राज्यों में जांच पडताल कर बडे परिश्रम से आरोपी को दबोचा. आरोपी नामी बदमाश होने से उसे दबोचना चुनौतीपूर्ण था. 40 अमलदार और 10 अधिकारी निरीक्षक शंकर शेलके के नेतृत्व में आरोपी की तलाश में तैनात किए गये थे.
इस दल ने दबोचा आरोपी को स. पो. नि. विजय चव्हाण, गोपाल ढोले, उप नि. गोपाल जाधव, माजिद पठान, विष्णु बोडखे व अमलदार दशरथ बोरकर, शेख हसन, फिरोज खान, अब्दुल माजिद, वसीमोद्दीन, रविन्द्र खंडारे, महेन्द्र मलिए, किशोर सोनोने, भास्कर धोत्रे, गोकुल चव्हाण, उमेश पराए, सुलतान पठान, खुशाल नेमाडे, एजाज अहेमद, श्रीकांत पार्तोड, किशोर सोनोने, भास्कर धोत्रे, गोकुल चव्हाण, उमेश पराए, सुलतान पठान, खुशाल नेमाडे, एजाज अहमद, श्रीकांत पातोर्ड, राहुल गायकवाड, मोहम्मद आमीर, आकाश मानकर, राज चंदेल, धीरज वानखडे, अभिषेक पाठक, स्वप्नील खेडकर, अंसार अहेमद, स्वप्नील चौधरी, अशोक सोनवणे, सतीश पवार, प्रशांत कमलाकर तथा सायकर शाखा के पु. अ. गोपाल ठोंबरे, आशीष आमल, राहुल सानप, स्वप्नील दामोदर, गणेश कुहिले ने आखिर आरोपी को पकड लाया.

Back to top button