पुलिस ने 5 लाख रुपए का खोया चेक मूल मालिक को लौटाया

कोतवाली पुलिस ने पेश की ईमानदारी की मिसाल

अमरावती/दि.27- कोतवाली पुलिस ने ईमानदारी और कर्तव्यनिष्ठा की मिसाल पेश करते हुए 5 लाख रुपये का खोया हुआ चेक उसके असली मालिक को सुरक्षित रूप से लौटा दिया. यह चेक महात्मा फुले बैंक का था, जो किसी कारणवश गुम हो गया था. पुलिस को यह चेक मिलने के बाद कोतवाली पुलिस द्वारा तुरंत जांच-पड़ताल की गई और संबंधित बैंक व चेक धारक की जानकारी जुटाई गई. पूरी पुष्टि के बाद चेक को उसके वास्तविक मालिक को सौंपा गया.
जानकारी के मुताबिक यह चेक पुलिस उपायुक्त श्याम घुगे को सडक पर मिला था. उन्होंने तत्काल कोतवाली के थानेदार मनोहर कोटनाके व निरीक्षक राम पालवे को इसकी जानकारी दी. पश्चात मूल मालिक की संबंधित बैंक के जरिए खोजबीन की गई. पूरी जानकारी लेने के बाद चेक धारक को संपर्क कर कोतवाली थाना बुलाया गया. पश्चात थानेदार मनोहर कोटनाके व राम पालवे के हाथों वह चेक धारक को सौंपा गया. अपना खोया हुआ चेक वापस पाकर चेक धारक ने राहत की सांस ली और कोतवाली पुलिस का आभार व्यक्त किया. इस सराहनीय कार्रवाई से एक बार फिर साबित हुआ है कि कोतवाली पुलिस न सिर्फ कानून-व्यवस्था बनाए रखने में, बल्कि जनता के विश्वास की रक्षा करने में भी पूरी तरह तत्पर है. पुलिस की इस बेहतरीन और ईमानदार कार्रवाई की क्षेत्र में खूब सराहना हो रही है.

Back to top button