पुलिस ने ‘प्रहार ऑपरेशन’ के तहत पकडी साढे 19 किलो भांग
दो आरोपी गिरफ्तार, अकोला सिटी कोतवाली पुलिस की कार्रवाई

अकोला/दि.1 – अकोला पुलिस ने ‘प्रहार ऑपरेशन’ के तहत शुक्रवार 1 अगस्त को बडी कारवाई करते हुए साढे 19 किलो भांग जब्त की है. इस कार्रवाई में दो आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. जब्त की गई भांग की किमत 18 हजार 525 रुपए बताई जा रही है. जिला पुलिस अधीक्षक अर्चित चांडक के निर्देश पर मिली गोपनिय सूचना के आधार पर सिटी कोतवाली पुलिस ने यह कार्रवाई की.
पुलिस निरीक्षक संजय गवई के नेतृत्व में दो दलों ने खोलेश्वर के सावताराम बगीचा चाल और राजपूतपुरा परिसर में छापे मारे, सावताराम बगीचा चाल से कालीवरण अजय अवस्थी (43) नामक व्यक्ति को गिरफ्तार कर 11 किलो 100 ग्राम भांग बरामद की गई. जिसकी किमत 10 हजार 545 रुपए बताई जाती है. इसी तरह राजपूतपुरा परिसर के ऋषिकेश देवीसिंग चव्हाण (27) नामक युवक के घर मारे गए छापे में 8 किलो 400 ग्राम भांग जब्त की गई. जिसकी किमत 7 हजार 980 रुपए बताई जाती है. दोनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने महाराष्ट्र शराब बंदी अधिनियम की धारा 65 ई के तहत मामला दर्ज किया है. यह कार्रवाई निरिक्षक संजय गवई के नेतृत्व में सहायक उपनिरीक्षक महेंद्र बहादुरकर, हेड कांस्टेबल अश्विन सिरसाठ, अजय भटकर, ख्वाजा शेख, किशोर येउल, जवान निलेश बुंदे, शैलेश घुगे, महिला सिपाई ममता फालके, स्वर्या जमदाले ने की.





