पुलिस ने दो लोगो से जब्त की 50 हजार रुपए की अवैध शराब
भातकुली पुलिस ने शुरू की अवैध शराब व्यवसायियों के खिलाफ कार्रवाई

अमरावती/दि.19 – भातकुली के थानेदार रविंद्र राजुलवार के दल ने मंगलवार 18 नवंबर को सुकली फाटा और साईयोगी होटल के सामने की दो अलग-अलग कारवाई में वाहन सहित कुल 50 हजार 290 रुपए का माल जब्त कर लिया. पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. जबकि एक फरार बताया जाता है.
जानकारी के मुताबिक भातकुली पुलिस ने मिली जानकारी के आधार पर गणोजा देवी निवासी भूर्या उर्फ राजू नामदेव खंडारे (32) को सुकली फाटा के पास एमएच 27/डीएन 8387 क्रमांक की दुपहिया पर अवैध रूप से देशी शराब ले जाते हुए पकड लिया. उसके पास से 8 हजार 640 रुपए की 96 देशी शराब की बोतल और दुपहिया जब्त की गई है. इसी तरह साईयोगी होटल के सामने बाला तलोकार के पास से 180 मिली लीटर की 10 नग देशी शराब, 90 मिली लीटर की 15 नग बोतल समेत कुल 1650 रुपए का माल जब्त किया गया है. यह कार्रवाई हेड कांस्टेबल सुनील पटेल, जवान दलीत, विवेक, प्रदीप और सरला के दल ने की.





