शहर में कल से फिर पुलिस का कडा बंदोबस्त
महापरिनिर्वाण दिवस को देखते हुए सीपी आरती सिंह के निर्देश

अमरावती/ दि.4- सोमवार 6 दिसंबर को विश्वरत्न डॉ.बाबासाहब आंबेडकर का महापरिनिर्वाण दिवस का आयोजन शहर में किया जाएगा. महापरिनिर्वाण दिवस देखते हुए सीपी डॉ.आरती सिंह के निर्देशों पर आयुक्तालय परिसर में पुलिस का कडा बंदोबस्त रखा जाएगा. रविवार 5 दिसंबर से 6 दिसंबर तक आयुक्तालय परिसर में जगह-जगह पुलिस का कडा बंदोबस्त रहेगा.
इस बंदोबस्त के लिए 5 एसआरपीएफ के प्लाटून को शहर में तैनात किया जा रहा है. इसके साथ ही 800 के करीब पुलिस कर्मचारी व महिला कर्मचारी भी तैनात रहेगी. इसी तरह 400 होमगार्ड भी जगह-जगह तैनात किये जाएंगे. अपराध शाखा, आर्थिक शाखा, महिला सेल, स्पेशल ब्रांच की टीम भी बंदोबस्त में रहेगी. वहीं क्यूआरटी का पथक भी तैनात रहेगा.





