बदलेंगे पुलिस के जूते!

सीएम फडणवीस द्बारा संकेत

मुंबई/दि.7- महाराष्ट्र पुलिस के युनिफॉर्म के तहत दिए गए जूतों से दौडभाग में दिक्कत आने के बडे खुलासे के बाद मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने इस पर विचार करने की बात कहीें. फिक्की के कार्यक्रम में सीएम फडणवीस उपस्थित थे. उस समय प्रसिध्द फिल्म अभिनेता अक्षय कुमार ने सीएम का इंटरव्यू लिया तब पुलिस से संंबंधित उक्त विषय उन्होंने उपस्थित किया.
मुख्यमंत्री के सामने अक्षय कुमार ने कहा कि महाराष्ट्र पुलिस द्बारा जो जूते उपयोग में लाए जा रहे हैं. उसमें हिल्स होने से भागने में परेशानी होती है. अक्षय ने कहा कि वे भी खिलाडी है. इसलिए यह समस्या और परेशानी समझ सकते हैं. ऐसे में जूते बदले जाने पर उसका पुलिस को उपयोग होगा. इस पर सीएम ने विचार कर निर्णय लेने की बात कहीं.

Back to top button