पुलिस को किसी के दबाव में आकर काम नहीं करना चाहिए
विधायक संजय खोडके का सुझाव

* शहर में जन्म प्रमाणपत्र का मुद्या एक बार फिर गरमाया
अमरावती /दि.11 – शहर में जन्म प्रमाणपत्र का मुद्या एक बार फिर गरमाया हैं. प्रशासन द्वारा अगस्त 2023 से दिसंबर 2024 तक लगभग 2,800 जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र रद्द करने के फैसले के बाद भाजपा नेता और पूर्व सांसद किरीट सोमैया शहर आए और पुलिस आयुक्त से मुलाकात कर कार्रवाई की मांग की. हालांकि इस मुद्ये पर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (अजित पवार गुट) के विधायक संजय खोडके ने सुझाव दिया हैं कि पुलिस को इस मामले में किसी के दबाव में काम नहीं करना चाहिए. इसके चलतें दोनों सत्तारूढ दलों के नेता आमने-सामने आ गए हैं.
उल्लेखनीय हेै. कि किरीट सोमैया लगातार आरोप लगाते रहे हैं कि शहर ओैर जिले में बंग्लादेशी व रोहिंग्या स्थानीय अधिकारियों की मिलीभगत से अवैध तरीकोें का उपयोग कर के जन्म और मृत्यु प्रमाणपत्र प्राप्त कर रहे हैं. इस बीच मंगलवार को भाजपा नेता किरीट सोमैया अचानक अमरावती पहुंचे थे उन्होंने इस दौरान गाडगे नगर पुलिस स्टेशन का दौरा किया. और अधिकरियों से चर्चा की उसके पश्चात पुलिस आयुक्त अरविंद चावरिया से भी मुलाकात की.
इस दौरान राष्ट्रवादी कांग्रेस (अजित पवार गुट) कि विधायक सुलभा खोडके ने एक भी प्रमाणपत्र रद्द नहीं करने देने का वक्तव्य दिया था. इस पर जब किरीट सोमैया की प्रतिक्रिया पूछी गई तो किरीट सोमैया ने तंज कसते हुए कहां कि विधायक सुलभा खोडके को व्याकरण की समझ नहीं होगी या फिर हमे उनका व्याकरण समझ नहीं आया होगा. क्योंकि प्रशासन ने पत्र में साफ कहा हैं कि नायब तहसीलदार के हस्ताक्षर से जारी प्रमाणपत्र रद्द कर दिए गए हैं. इसलिए अब उन्हें रद्द न करने का सवाल ही नहीं उठता. उन्होंने कहां कि जन्म प्रमाणपत्र रद्द कर दिए गए हैं. अब उन्हें वापस लिया जा रहा हैं.
दूसरी तरफ विधायक संजय खोडके ने किरीट सोमैया के रूख पर आश्चर्य व्यक्त करते हुए कहां कि दस्तावेजो मे छेड-छाड कर के जन्म प्रमाणपत्र प्राप्त करने वालों के प्रमाणपत्र रद्द करने की कार्रवाई सही हैं. लेकिन केवल तकनीकी त्रुटियो के कारण जन्म प्रमाणपत्र को पू तरह से रद्द करने का कोई कारण नहीं हैं. इस पूरे मामले में वितरीत किए गए. जन्म प्रमाणपत्रो की उचित जांच की जरूरत है. विधायक खोडके ने कहां कि इसके अलावा हमने पहले ही निर्देश दे दिए हैें. कि पुलिस किसी के दबाव में कार्रवाई न करे हम इस संबध में प्रशासन के अधिकारियों से मिलेंगे हम यह सुनिश्चित करेंगे कि किसी के साथ अन्याय न हों. विधायक खोडके ने साफ कहां कि हमारा रूख यही हैं कि लोंगो को परेशानी न हों.





