नवनीत राणा को बार-बार मिलती धमकियों को पुलिस ने लिया गंभीरता से

अब तक मिली सभी धमकियों को लेकर की जा रही संयुक्त रुप से जांच

* धमकीभरे पत्रों में लिखे पतों और धमकीवाली फोन कॉल के नंबरों को खंगाला जा रहा
* हर एक एंगल से पुलिस कर रही पडताल, पूर्व सांसद राणा की सुरक्षा में भी कोई ढील नहीं
अमरावती/दि.21 – पूर्व सांसद नवनीत राणा को बार-बार मिल रही धमकियों को पुलिस ने गंभीरता से लिया हैं. अब तक प्राप्त सभी धमकी भरे पत्रों को और फोन कॉल्स को लेकर संयुक्त रूप से जांच की जा रही हैं. पुलिस प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि इस मामले में किसी भी तरह की लापरवाही नहीं बरती जाएगी और हर संभावित ऐंगल से पडताल चल रही हैं.
पूर्व सांसद नवनीत राणा जब सांसद थी और राज्य में महाविकास आघाडी की सरकार थी. उस समय राज्य के मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे थे. उस समय हनुमान चालीसा का मुद्दा काफी गूंजा था. देशभर में राणा दम्पति को लेकर हनुमान चालीसा के मामले को लेकर चर्चा चली थी. राणा दम्पति हनुमान चालिसा प्रकरण में मुंबई जेल में भी गए थे. उसी समय से नवनीत राणा को केंद्र की तरफ से सुरक्षा प्रदान की गई थी. यह सुरक्षा आज भी कायम हैं. वर्ष 2022 में हनुमान चालीसा प्रकरण काफी गूंजा था. महाराष्ट्र के तत्कालीन मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे के घर ‘मातोश्री’ के बाहर हनुमान चालीसा पढने की घोषणा की थी, जिससे शिवसेना कार्यकर्ताओं केे साथ तनाव बढ गया था और राणा दम्पति को देशद्रोही सहित अन्य धाराओं में गिरफ्तार कर न्यायीक हिरासत में भेज दिया था. नवनीत राणा ने महाराष्ट्र सरकार और तत्कालीन पुलिस पर उत्पीडन का आरोप लगाया था. तब से उन्हें और उनके पति को सुरक्षा मिली. यह प्रकरण अप्रैल 2022 का है. उसके बाद नवनीत राणा को 4 से 5 दफा जान से मारने की धमकियां मिली हैं. उन्हें कभी फोन कॉल तो कफी धमकी भरे पत्र मिले हैं. पुलिस इन पत्रों में लिखे गए पतो की गहन जांच कर रही है, वहीं धमकी भरे कॉल्स जिन नंबरों से किए गए हैं. उन्हें भी तकनीकी सहायता से ट्रेस किया जा रहा हैं. कॉल डिटेल रिकॉर्ड, लोकेशन डिटा और डिजिटल साक्ष्योंं के आधार पर संदिग्धों की पहचान करने का प्रयास जारी हैं.
* सुरक्षा व्यवस्था और कडी
धमकियों के मद्देनजर पूर्व सांसद नवनीत राणा की सुरक्षा व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया गया है. केंद्र केे सीआईएसएफ केे सशस्त्र जवान उनकी सुरक्षा में हैं. पुलिस अधिकारियों का कहना हैं कि सुरक्षा में किसी भी प्रकार की ढील नहीं दी जाएगी और जरूरत पडने पर सुरक्षा घेरा और सख्त किया जाएगा.
* हर पहलुओं पर जांच
पुलिस प्रशासन राजनीतिक , व्यक्तिगत, सामाजिक और आपराधिक सभी पहलुओंं से मामले की जांच कर रहा हैं. यह भी देखा जा रहा है कि धमकियां किसी व्यक्तिगत रंजिश का परिणाम हैं या इसके पीछे कोई संगठित साजिश है. जांच टीम सभी संभावित सुरागों को जोडकर मामले की तह तक पहुंचने का प्रयास कर रही है. इसके पूर्व जो भी धमकिया मिली है और धमकीभरे पत्र प्राप्त हुए हैं उन प्रकरणों की पुलिस ने जांच कर अपनी रिपोर्ट सीआईएसएफ के अधिकारियों को भेज दी हैं. पुलिस इन प्रकरणों में हैद्राबाद भी जाकर आई हैं.
* हाल में मिली धमकी पर मामला दर्ज
पूवर्र् सांसद नवनीत राणा हाल ही में पुलिस नियंत्रण कक्ष में अज्ञात फोन कॉल से जान से मारने की धमकी दी गई. शहर पुलिस प्रशासन ने उसे काफी गंभीरता से लिया और तत्काल सीआईएसएफ के अधिकारियों को भी इसकी जानकारी दी. पश्चात नवनीत राणा की सुरक्षा और कडी कर दी. इस प्रकरण की अभी राजापेठ पुलिस जांच कर रही हैं. यह मामला न केवल एक जनप्रतिनिधि की सुरक्षा से जुडा है बल्कि सार्वजनिक व्यवस्था और कानून- व्यवस्था के लिहाज से भी बेहद संवेदनशील माना जा रहा हैं.

Back to top button