शहर में अपराधो पर अंकुश लगाने पुलिस की कडी कार्रवाई

तडीपार, नजरबंद और प्रतिबंधात्मक कार्रवाई से अपराधो पर नियंत्रण

* तीन नए पुलिस स्टेशन स्थापित किए जाने का प्रस्ताव ठंडे बस्ते में
अमरावती /दि.3 साल 2025 यह शहर पुलिस आयुक्तालय के लिए चुनौतियों भरा साबित हुआ. शहर में अपराधों पर नियत्रण लाने के लिए और नागरिको की सुरक्षा के लिए ठोस उपाययोजना की गई. पिछले वर्ष भर में 98 कुख्यात अपराधियों को तडिपार किया गया और पांच अपराधियों को एमपीडीए अंतर्गत जेल में नजरबंद कर दिया गया इसके अलावा 6,105 अपराधियों पर प्रतिबंधक कार्रवाई करने के लिए प्रत्येक पुलिस स्टेशन में सुची तैयार करने का काम शुरू कर दिया गया हैं.
शहर में बढती जनसंख्या की वजह से नागरिको की सुरक्षा कि चिंता बढी हैं. जिसमें तीन नए पुलिस स्टेशन स्थापित करने का प्रस्ताव गृहविभाग को भेजा गया हैं. उसी के साथ 721 सीसीटीवी कैमरे लगाने की योजना प्रलंबित हैं जों पिछले 10 वर्ष में प्रत्यक्ष रूप से नहीं हुई. पुलिस का उद्देश्य केवल अपराधो पर नियंत्रण रखना नहीं हैं. बल्कि नागरिको की सुरक्षा के लिए शहर के दृष्टिकोण को बदलना भी हैं. पिछले वर्ष दो महिने में घटी गंभीर घटनाओे की वजह से शहर में भय का वातावरण फैल गया था दिन दहाडे खुन शहर में गुंडो का आंतक और जेवड नगर में बडे प्रमाण कि गई तोडफोड की वजह से नागरिकोें में डर के साथ अंसतोष भी बढा हैं.
ऐसी परिस्थिति में पुलिस ने मकोका अंतर्गत कडी कार्रवाई करने का निर्णय लिया हैं. इन अपराधियों के खिलाफ कडे कदम भी उठाए जा रहें हैं.हिट एंड रन कि घटना भी शहर में बडे प्रमाण में घट रही हैें दीपावली के दिन सनशाइन हॉस्पीटल के पास एक युवती को कार ने उडा दिया था. और आरोपी घटना स्थल से फरार हो गया था. राजपेठ पुलिस ने 300 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगालकर आरोपी को गिरफ्तार किया फिर भी इस प्रकार की घटनाए जांरी ही हैं. पुलिस ने इस पर नजर रखने के लिए अनेक पथक तैयार किए है जिसकी वजह से नागरिक सुरक्षित रहेंगे और अपराधियों में भय निर्माण होगा.
शहर के शातिर अपराधियों पर अंकुश लगाने के लिए पुलिस ने कडे कदम उठाए हैं. नागरिकोे की सुरक्षा के लिए व आगामी मनपा चुनाव की पार्श्वभूमि पर पुलिस प्रशासन ने अपनी भुमिका प्रभावी तौर पर निभाई हैं. जिसकी वजह से शहर में अपराधो पर नियंत्रण कि दृष्टि से सकरात्मक वातावरण तैयार हुआ हैं. पुलिस ने उपाय योजनाओं के माध्यम से तडीपार, नजरबंद मकोका कार्रवाई और प्रतिबंधात्मक कदम के संगम से शहर के अपराधो पर अंकुश लगाने में मदद मिलेगी. नागरिको की सुरक्षा को प्राथमिकता देते हुए पुलिस प्रशासन कडे कदम उठाकर भविष्य में होने वाले अपराधों को रोेकने के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाएंगा.

 

Back to top button