मारपीट प्रकरण के 9 आरोपियों का पुलिस ने निकाला जुलूस

अकोला/ दि. 27 शहर के नितिन वाइन बार के सामने दो गुटों में विवाद होने से हुई मारपीट प्रकरण के 9 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है. आरोपियों की दहशत मिटाने के लिए पुराना शहर पुलिस ने चारों आरोपियों को हथकडी लगाकर उनका गुरूवार को जुलूस निकाला.
वाशिम बायपास रोड के सिध्दार्थवाडी निवासी हीरा प्रकाश घुमरे (30), स्वप्निल पालकर और सचिन पालकर पर सैयद बबलू सैयद, सैयद तौफिक सैयद करीम, शेख नईम शेख अहमद और उसके 10 से 12 साथियों ने लोहे के पाइप से घुमरे पर हमला कर दिया था. दूसरी तरफ शिकायतकर्ता सैयद चांद सैयद बब्बू द्बारा दी गई शिकायत के मुताबिक उसके दोस्त शेख सलमान शेख अहमद, सैयद तौफीक सैयद करीम और अन्य साथी खाना खाने के लिए गये थे. तब उन पर हमला किया गया था.

 

Back to top button